पुलिस पूछताछ में आरोपियों से हो सकता है अन्य वारदातों का खुलासा
धार, अग्निपथ। जिले के राजोद में क्राइम ब्रांच के नकली अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात की गई। ट्रक ड्राइवर जीराबाद से ट्रक में सीमेंट भरकर मंदसौर जाने के लिए निकला था। तीन आरोपियों ने पहले ट्रक को रोककर ट्रक ड्राइवर को क्राइम ब्रॉच का अधिकारी होना बताया जिस पर से ट्रक मालिक ने तीनों लोगो को सीमेंट की बिल्टी सहित वाहन के कागज बताए। जिस पर आरोपियों ने कागज को अर्पूर्ण बताकर रुपयों की मांग की। ड्राइवर को शंका होने पर वह वहां से भाग निकाला।
आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गया। और स्थानीय पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करके नकली अधिकारी बनने वाले तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अन्य मामलों में भी आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। जिससे पता लगाया जा सके पूर्व में भी इन आरोपियों ने किसी को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनाकर लूटा हो।
मिली जानकारी के अनुसार गंधवानी के ग्राम जीराबाद से ट्रक (एमपी-44 एचए-0169) में सीमेंट की बोरियां भरकर मंदसौर जाने के लिए निकला था। राजोद थाने के रानीखेडी में तीन युवकों ने ट्रक चालक राहुल को रौका और कमल नामक युवक ने खुद को क्राइम ब्रॉंच का अधिकारी बताते हुए नीचे उतरने को कहा। राहुल ने घबराहट में सारे दस्तावेज दिखाए।
जिसे आरोपी कमल ने अपूर्ण बताया और पैसे की मांग करने लगा। राहुल को शंका हुई तो वह ट्रक घटनास्थल पर ही छोड कर वहां से भागकर राजोद थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तीन पर केस दर्ज
राहुल पिता रमेशचंद्र, नरेंद्र पिता रमेश व कमल पिता राधेश्याम को गिरफ्तार कर लूट, धोखधडी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। पूछताछ में आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।