आठ माह से बंद विधवा पेंशन को चालू कराने पहुंची आवेदिका को पोर्टल ने बताया मृत

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रथम शिविर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बेरछा, अग्निपथ। ग्राम पंचायत बेरछा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रथम शिविर का आरंभ सोमवार को किया गया। जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित एक वृद्ध महिला हितग्राही गायत्रिबाई जगदीश नाहर निवासी बेरछा ग्राम ने जिला कलेक्टर के नाम एक आवेदन देते हुवे आरोप लगाया है कि उसकी वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर आठ माह से बंद कर दी गई थी। जिसकी समस्या को लेकर शिविर में पहुंची।

जहाँ पोर्टल चेक करने पर आवेदिका को मृत घोषित कर विधवा पेंशन बन्द करने की जानकारी दी। मुझे विगत 8 माह से पेंशन नहीं मिली है। महिला ने इस मामले में अपने आवेदन में बेरछा में पदस्थ रोजगार सहायक रफीक मंसूरी की इस घोर लापरवाही की शिकायत की है।

सोमवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने शिविर का निरीक्षण किया उन्होंने हितग्राही को आ रही समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए। शिविर में पेंशन योजना के 45, शौचालय के 24, मातृत्व वंदना के 4 सहित विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिए गए।

वही शिविर का आयोजन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को मिल सके इस उद्देश्य को लेकर आयोजित किया गया था। किन्तु उचित प्रचार प्रसार के अभाव में कई गरीब व पात्र हितग्राही शिविर में शामिल होने से वंचित रह गए। वही मीडिया से भी बनाई दूरी गई। द्वितीय शिविर 29 को आयोजित किया जाएगा।

Next Post

छात्रों के साथ बदतमीजी करना एसपी को महंगा पड़ा

Mon Sep 19 , 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सस्पेंड झाबुआ, अग्निपथ। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में पिछले काफी समय से बाहर से आकर यहां पढऩे वाले छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर लगातार उन्हें प्रताडि़त करते हुए अभद्र व्यवहार और अशोभनीय कृत्य करने के मामले ने […]