छात्राओं से भरी जीप पलटी 5 की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने नारेबाजी कर किया चक्काजाम

देवास, अग्निपथ। जिले के पीपलरावां मार्ग पर सोमवार को स्कूली बच्चों से भरी जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच छात्राओं की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि जर्जर सडक़ पर गड्ढे दुर्घटना का कारण बने है। इस वजह से ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आक्रोश जताया और सडक़ सुधार की मांग की

मिली जानकारी के अनुसार सोनकच्छ-पीपलरावा मार्ग पर छात्राओं से भरी तूफान जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप में 18 छात्राएं सवार थीं। जिसमें 5 की हालत गंभीर हैं और दो के सिर पर भारी चोट आई है। सूचना मिलते ही पीपलरावां थाना प्रभारी सीएल कटारे दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में घायल पूजा पिता सुरेश वर्मा, दीपकुंवर पिता ज्ञान सिंह सिसौदिया, उषा पिता विष्णु गोस्वामी, प्रीति पिता संतोष और एक अन्य छात्रा को सोनकच्छ के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पूजा और दीपकुंवर की हालत गंभीर होने के चलते देवास रैफर कर दिया गया।

आसपास के लोगों के मुताबिक सडक़ पर गड्ढे होने के कारण जीप पलटी खा गई। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी व हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।

Next Post

आठ माह से बंद विधवा पेंशन को चालू कराने पहुंची आवेदिका को पोर्टल ने बताया मृत

Mon Sep 19 , 2022
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रथम शिविर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण बेरछा, अग्निपथ। ग्राम पंचायत बेरछा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रथम शिविर का आरंभ सोमवार को किया गया। जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित एक वृद्ध महिला हितग्राही गायत्रिबाई […]