मक्सी-देवास के बदमाशों ने चुराया था वेयर हाऊस से गेहूं, बिकवाने और खरीदने वाला हिरासत में

12.88 लाख का माल बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। वेयर हाउस में रखा 120 क्विंटल गेहूं चोरी करने वाले बदमाशों के साथ बिकवाने वाले और खरीददार को हिरासत में लेकर पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। 8 आरोपियों से 12.88 लाख का माल बरामद किया गया है।

घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलाई में दुर्देश्वर वेयर हाऊस से 15 सिंतबर की रात अज्ञात बदमाश 12 क्विंटल गेहूं के साथ चौकीदार के कमरे में लगी एलईडी और मोबाइल चुरा कर भाग निकले थे। पुलिस ने बांदका में रहने वाले दिलीप पिता बद्रीलाल मालवीय की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें एक आयशर और कुछ बदमाश दिखाई दिये।

इसी आधार पर पुलिस ने तलाश शुरु कर रोहित पिता तेजूलाल बागरी (25) निवासी पानबिहार हाल मुकाम कनासिया मक्सी, दीपका पिता भंवरलाल परमार (21), अरुण पिता भगवान डाबी (20) निवासी कनासिया मक्सी और धर्मेन्द्र पिता दिलीपसिंह (20) देवास को हिरासत में लिया। चारों ने पूछताछ में कबूल किया कि वेयर हाऊस से गेहूं चोरी करने के बाद जितेन्द्र पिता तेजसिंह (26) निवासी देवास की आयशर में ले गये थे।

12 क्विंटल गेहूं मुकेश पिता गोपीलाल परमार (37) और शब्बीर पिता रजाक खान निवासी इंदौर की मदद से सनावद में रहने वाले भूपेन्द्र अग्रवाल को बेचा है। चोरी का गेहूं बिकाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस की एक टीम सनावद पहुंची। जहां से ाूपेन्द्र को हिरासत में लेकर 12 क्विंटल गेहूं जब्त किया गया। सभी को घट्टिया थाने लाने के बाद आयशर बरामद की गई।

एलईडी-मोबाइल भी बरामद

वेयर हाऊस में धावा बोलने वाले बदमाशों ने चौकीदार दिलीप के कमरे में लगी एलईडी और मोबाइल भी चोरी किया था। पुलिस ने पांच बदमाशों की निशान दोनों सामान जब्त करने के बाद बदमाशों के पास तीन अन्य मोबाइल भी जब्त किये है। गिर त में आये कुछ बदमाशों के खिलाफ पूर्व में चोरी और मारपीट के प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

2 दिन में मिली सफलता

घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि वेयर हाऊस में वारदात के बाद बदमाशों को 2 दिन में गिर तार करने में सफलता मिली है। बदमाशों के पास से 10 लाख कीमत की आयशर, 2.25 लाख का गेहूं, 10 हजार का मोबाइल और 20 हजार कीमत की एलईडी सहित 12.88 लाख का माल बरामद हुआ है। बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

इनकी रही भूमिका

थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि फुटेज सामने आने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिये अलग-अलग 3 से 4 टीम बनाई गई थी। जिसमें उपनिरीक्षक राहुल चौहान, पीएस यादव, एबी खाखा, सहायक उपनिरीक्षक आरएस हाडा, संजय माथुर, एम आर चौधरी, माधोसिह लोधी, मनोहर पटेल, कन्हैयालाल चौधरी, पन्नालाल अलावे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र मण्डलोई, बलदेवसिह, ब्रजनंदन मिश्रा, महेन्द्र यादव, आरक्षक अरविन्द यादव, कपिल आणिया, शरिफ खान, प्रदीप जायसवाल, शैलेन्द्रसिह, अंकित, रुपसिह, सैनिक कमल की भूमिका सराहनीय रही।

Next Post

उपकुलसचिव के समर्थन में विक्रम विश्वविद्यालय में हंगामा

Mon Sep 19 , 2022
अजाक्स सहित कई संगठनों ने कार्यपरिषद सदस्य के खिलाफ खोला मोर्चा उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में उप कुलसचिव से कार्यपरिषद सदस्य के सीधे संवाद और उनसे सवाल-जवाब किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को अजाक्स सहित करीब आधा दर्जन संगठनों के पदाधिकारियों […]