बेरछा, अग्निपथ। भोपाल-उज्जैन रेलवे ट्रैक पर सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात्रि को रंथभँवर फाटक के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई है। सोमवार शाम ही उसके गुम होने की जानकारी परिजनों ने थाने में दी थी।
पुलिस के अनुसार सोनम पति सतीश चौधरी (30) निवासी बेरछा के परिजनों ने सोमवार शाम को बेरछा थाने में सूचना दी थी कि सोनम घर से कहीं बिना बताए चली गई है। जिसकी परिजनों के साथ पुलिस ने भी तलाश प्रारम्भ की। देर रात्रि को रेलवे स्टाफ द्वारा बेरछा पुलिस को घटना की सूचना दी कि एक महिला मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गई है।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा गुमशुदगी में दर्ज फोटो और कपड़ों के आधार पर मृतिका की पहचान की एवं परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
हाइटेशन लाइन से करंट लगने पर तेंदुए की मौत
धार, अग्निपथ। जिले के कुक्षी विकासखंड के ग्राम करोंदिया में हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। दरअसल ग्राम करोंदिया में एक तेंदुआ शिकार के लिए पेड़ पर चढा। तभी पेड़ के समीप से गुजर रही बिजलीा की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की मौत किस कारण हुई उसकी जांच में जुट गई है। इस संबंध में जिला वन मंडलाधिकारी जीडी बरवड़े ने बताया कि सूचना मिली है कि एक तेंदुआ नीम के पेड़ पर चढ़ा था। ऊपर हाईटेंषन लाइन की चपेट में आने से खत्म हो गया है, उसकी जांच की जा रही है।