शिक्षाविद् दिवाकर नातू उस्ताद अलंकरण से सम्मानित, 30 खिलाड़ी सम्मानित
उज्जैन, अग्निपथ। खेलों के प्रति आजीवन समर्पित रहे प. देवीचंद शर्मा की स्मृति में आयोजित हुए दूसरे खेल अलंकरण सम्मान समारोह का गुरूवार की शाम गरिमामय आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान शहर का नाम गौरवान्वित करने वाले 30 खिलाडिय़ों, उनके कोच, खेल पत्रकारों सहित कुल 75 लोगों को सम्मानित किया गया है। शिक्षाविद् दीवाकर नातू को उस्ताद अलंकरण प्रदान कर शाल-श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
कालिदास अकादमी के कला संकुल सभागृह में आयोजित प. देवीचंद शर्मा खेल अलंकरण सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने की। समारोह में बतौर विशेष अतिथि म.प्र. बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह चंदेल शामिल हुए।
उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के बेनर तले आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए अतिथियों का कार्यक्रम संयोजिका ज्योति शर्मा, ऋतु शर्मा, डा. राजकुमार शर्मा, वीनिता बडज़ात्या आदी ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान शास्त्रीय नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली नगर की 10 वर्षीय बेटी दिव्यानी गौड़ सहित लाठी चालन स्पर्धा में नेपाल में उज्जैन का नाम रोशन कर 48 मेडल हांसिल करने वाली टीम ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए सुश्री ऋतु शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का मकसद उज्जैन की खेल प्रतिभाओं में उत्साह बनाए रखने का है। उन्होंने कहा कि उस्ताद प. देवीचंद शर्मा स्मृति खेल अलंकरण समारोह अनवरत जारी रहेगा। बतौर मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि देश में मलखंभ के लिए केंद्र सरकार ने 7 अकादमी खोलने का निर्णय लिया है, इनमें से एक अकादमी उज्जैन में भी खोली जाएगी। यह उज्जैन के लिए गौरव की बात है।
नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में जितनी भी खेल स्पर्धाएं कराई जाती रही है, वे सभी अनवरत जारी रह सके, इसके लिए पूरा बोर्ड और सारे जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत रहेंगे। शहर में आयोजित होने वाली खेल स्पर्धाओं को भविष्य में ओर भी गरीमामय तरीके से कराया जा सके, इसके लिए प्रयास होंगे।
इन खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
विशेष सम्मान
- पंजा कुश्ती- अजय आंजना, कोच रवि मालवीय
- कबड्डी- चैतन्य पगारे, कोच मनोहर परमार,
- एथलेटिक्स- खुशी राय, कोच अनुज सिसोदिया
- बॉडी बिल्डिंग- कमलेश चांगल, कोच राजेश भारती
- टेबल टेनिस- मृदुल जोशी, कोच राजेश शर्मा
- खो-खो – राजीव आंजना, कोच सुमित यादव, पॉवर लिफ्टिंग- अनुभव शुक्ला, कोच अनिल चावंड, बॉस्केट बॉल- महक भार्गव, समीक्षा भदौरिया, बेडमिंटन- हर्ष मुकाती, कोच योगेश बंदेवार, कुश्ती- वरदान राठौर, कोच वीरेंद्र निचेत, हॉकी- ध्रुव वर्मा, कोच सईद एहमद खान, जिमनास्टिक- रितेश जाधव, कोच मनोहर शर्मा, शतरंज- सिया कुशवाह, कोच नीरज सिंह कुशवाह, बॉक्सिंग- तनु सोलंकी, कोच यशवंत अग्निहोत्री, ट्रेडिशनल लाठी- प्रियांशी नरवरिया, कोच मनोरमा दीक्षित, योगा- सृष्टि तिवारी, कुश्ती- वीरेंद्र चौधरी, कोच राधेश्याम चौधरी, फिन स्वीमिंग- यश तिवारी, कोच अनिल निकम, जिला कुश्ती संघ से अक्षय राठौर, जिला बेडमिंटन से आकाश चौहान, प्रभात सिरसठ, उज्जैन कराते एसोसिएशन से जीत झाला, कुलदीप सिसोदिया, बॉस्केट बॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी सुहानी मिश्रा, जान्हवी शर्मा, सुनीता यादव।
इनका भी हुआ सम्मान
शिक्षा विभागकर्मी सुनील पित्रे, अंतराष्ट्रीय वेट लिफ्टर गायत्री परमार, उर्दूपुरा अखाड़े से हुकुम पहलवान, शिक्षा विभाग कर्मचारी अनिल निकम, डाबरी अखाड़े से भेरूलाल यादव, अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापत, गौपाल भैय्या कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र से दादू ठाकुर, अरविंद जोशी, पत्रकार निरूक्त भार्गव, राजेश पांचाल, धीरज गोमे, हेमंत सेन।