प्रियदर्शिनी चौराहा पर घटना, बदमाशों की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। कार सवारों को रोक बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार-गुरुवार रात 12 गोली चला दी। कार चालक के पास से गोली निकल गई। बदमाश मौके पर बाइक छोडक़र भागे हैं।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि प्रियदर्शिनी चौराहा के समीप रात 12 बजे गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जांच में सामने आया कि बाइक सवार 2 बदमाशों ने कार में सवार ललित पिता शिवनारायण सूर्यवंशी निवासी राजीवनगर को आवाज लगाकर रोका। ललित अपने साथी मयंक, अजय और जीजा के साथ ढाबे पर खाना खाने जा रहा था। आवाज सुनकर उसने जैसे ही कार रोकी। बदमाशों ने गाली-गलौच करना शुरु कर दिया। ललित कार से उतारा और उसने गाली देने का कारण पूछताछ तो एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया।
गोली ललित के हाथ को छूकर निकल गई। गोली चलते ही कार में सवार उसके साथी बाहर आये तो बदमाशों ने दूसरा फायर किया और बाइक छोड़ भाग निकले। मौके से बाइक जब्त की गई है। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाशा जा रहा है। बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों के नाम शुभम और मयूर व्यास होना सामने आये है। जिनकी तलाश में नानाखेड़ा क्षेत्र में दबिश दी गई थी, दोनों फरार होना सामने आए है।
मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। ललित सूर्यवंशी के अनुसार वह बदमाशों का पहचानता नहीं है। उसका किसी से विवाद भी नहीं है। बदमाशों के गिरफ्त में आने पर ही गोली चलाने की वजह सामने आ पाएगी।