उन्हेल, अग्निपथ। महिदपुर-करनावत-उन्हेल रोड पर इटावा गंभीर डेम की रपट पर गुरुवार सुबह 9 बजे बाइक सवार दो दोस्त रपट पर पानी होने के बावजूद रपट पार कर रहे थे। तभी संतुलन बिगडऩे पर दोनों नदी में गिर गये। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया जबकि दूसरा लापता है।
नदी में बहे युवक को गोताखोरों का दल लगा है। गुरुवार शाम तक दल को कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि गोविंद प्रजापत और उसका दोस्त गोविंद ओसवाल ग्राम छीतर देवी से साथ में निकले थे। महिदपुर-करनावत-उन्हेल रपट पर पानी अधिक होने पर लोगों ने रपट पार करने से मना किया था। फिर भी उन्होंने अपनी बाइक को रपट पर डाल दी और संतुलन बिगडऩे से बह गए। जिसमें गोविंद ओसवाल को बचा लिया गया पर बहाव अधिक होने के कारण गोविंद प्रजापत बह गया। उन्हेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उज्जैन से गोताखोरों का दल बुलाकर गोविंद प्रजापत की तलाश कराई। पर गुरुवार शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है। शुक्रवार की सुबह से फिर से गोताखोरों का दल खोजबीन का काम शुरू करेगा