पार्षद पर बदमाश ने खोला चाकू, थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो पुलिसकर्मी बोले- पार्षद बने ही क्यों

जीवाजीगंज थाने पर भाजपाईयों ने दिया धरना, हंगामे के बाद दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच

उज्जैन, अग्निपथ। पीपलीनाका इलाके के महावीर नगर में शुक्रवार की दोपहर एक बदमाश ने वार्ड नंबर 2 के भाजपा पार्षद हेमंत (भूरू) गेहलोत पर चाकू निकालकर धमका दिया। पार्षद इसकी शिकायत लेकर जीवाजीगंज थाने पहुंचे तो यहां एक पुलिसकर्मी ने उन्हें कह दिया- बदमाश से डरते हो तो पार्षद बने ही क्यों? इसके बाद जीवाजीगंज थाने पर खासा हंगामा खड़ा हो गया।

हेमंत गेहलोत के समर्थन में भाजपा से जुड़े अन्य पार्षद और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इन लोगों ने हेड मोहर्रिर के कक्ष में धरना दे दिया। इतना सब होने के बाद पार्षद ने किसी बदमाश के खिलाफ लिखित शिकायत नही की। लिखित शिकायत नहीं थी लिहाजा किसी बदमाश के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई। दो पुलिसकर्मी जरुर लाईन हाजिर हो गए।

शुक्रवार की सुबह महापौर मुकेश टटवाल वार्ड नंबर 2 में नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गए थे। महापौर के यहां से जाने के कुछ ही देर बाद वार्ड में मवेशी पकडऩे की मुहिम शुरू हो गई। कार्यवाही के दौरान पार्षद हेमंत गेहलोत महावीर नगर से गुजरे तो लालू भाटी नामक एक बदमाश के साथ उनकी कहासुनी हो गई।

पार्षद गेहलोत का आरोप है कि लालू भाटी ने मवेशी छुड़ाने का आरोप लगाते हुए उसे धमकी दी और चाकू भी दिखाया। गेहलोत मामले की शिकायत करने जीवाजीगंज थाने पहुंच गए। यहां एक पुलिसकर्मी ने उन्हें टका सा जवाब दे दिया। पुलिसकर्मी से मिले जवाब से पार्षद तिलमिला गए, उन्होंने अपने साथियों को फोन करके थाने बुलाया और हेड मोहर्रिर के कक्ष में धरना दे दिया।

गब्बर भाटी, शिवेंद्र तिवारी, विजय सिंह कुशवाह, राजेश बाथम, गजेंद्र हिरवे सहित अन्य पार्षद भी थाने पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे तक थाने में हंगामा चला। थाना प्रभारी गगन बादल यहां पहुंचे, इन्होंने पार्षदों से बात की और इसके बाद पार्षदों से कहा कि एसपी साहब ने दो पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है। टीआई की बात सुनकर पार्षदों ने धरना समाप्त कर दिया और वापस लौट गए।

इनका कहना

हमने थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों ही पक्षों के बीच बहस हुई है। अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है लिहाजा शिकायत मिलने के बाद फिलहाल दो पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच किया गया है। पार्षद जिस बदमाश की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, उसकी भी उन्होंने लिखित शिकायत नहीं की। – सुरभि मीणा, सीएसपी जीवाजीगंज

Next Post

तमगा एफएसएसआई का, पिला रहे पीएचई का मटमैला पानी

Fri Sep 23 , 2022
महाकाल अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं को नहीं मिल रहा आरओ वाटर, फिल्टर मशीन पड़ी है खराब उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं को मटमैला पेयजल पीने को नसीब हो रहा है। पीएचई कभी साफ तो कभी गंदा पेयजल प्रदाय कर रहा है। मंदिर का […]
mahakal anna khsetra