तीन बदमाशों ने दिया था दो मकानों में चोरी को अंजाम

डीपी से ऑइल चोरी करने वाला भी पकड़ाया

उज्जैन/तराना , अग्निपथ। तराना में हुई 2 मकानों में चोरी की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिर तार कर शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। चोरी की निशानदेही पर आभूषण और नगदी बरामद की गई है।

तराना टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि 21 सितम्बर को ग्राम लोध में रहने वाले मांगीलाल मालवीय और ग्राम खामली में रहने वाले कन्हैयालाल पोरवाल के मकान में हुई चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया था। बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खामली में हुई चोरी के 2 आरोपी कृपालसिंह सिसौदिया और तूफानसिंह सिसौदिया ग्राम भुआखेड़ी मार्ग पर बने प्रतिक्षालय में बैठे पुलिस मौके पर पहुंची और संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की।

दोनों ने वारदात करना कबूल कर लिया। जिनकी निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नगद बरामद किये गये है। दोनों ने वारदात को अंजाम देते समय 17 हजार रुपये चोरी किये थे। शेष राशि खर्च करना बताया है। टीआई पटेल के अनुसार ग्राम लोध में हुई चोरी के आरोपी राहुल मालवीय को भी गांव से ही पकड़ा गया है।

जिसकी निशानदेही पर 20 हजार रुपये नगद बरामद किये गये है। उसने जूते पॉलिश करने वाले वृद्ध मांगीलाल के मकान में छत के रास्ते वारदात को अंजाम दिया था। वृद्ध ने अपनी शिकायत में एक लाख रुपये चोरी होना बताया था। आरोपी से शेष राशि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

65 लीटर जब्त किया ऑइल

तराना पुलिस को विद्युत डिपी से ऑइल चोरी करने वाले बदमाश मिथुन पिता किशोर बैरागी निवासी ग्राम करंज को पकडऩे में भी सफलता मिली है। टीआई के अनुसार तीन माह पहले ग्राम देवली के जंगल में लगी विद्युत डीपी से ऑइल चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया था। हिरासत में आया आरोपी ल बे समय से ऑइल चोरी कर रहा है। उसकी निशानदेही पर 65 लीटर ऑइल बरामद किया गया है।

Next Post

पार्षद पर बदमाश ने खोला चाकू, थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो पुलिसकर्मी बोले- पार्षद बने ही क्यों

Fri Sep 23 , 2022
जीवाजीगंज थाने पर भाजपाईयों ने दिया धरना, हंगामे के बाद दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच उज्जैन, अग्निपथ। पीपलीनाका इलाके के महावीर नगर में शुक्रवार की दोपहर एक बदमाश ने वार्ड नंबर 2 के भाजपा पार्षद हेमंत (भूरू) गेहलोत पर चाकू निकालकर धमका दिया। पार्षद इसकी शिकायत लेकर जीवाजीगंज थाने पहुंचे तो […]