कांग्रेस ने यात्रा निकालकर जिम्मेदारों को दिखाया आईना
उज्जैन, अग्निपथ। राणाबड़, तालोद सडक़ रेल्वे क्रासिंग से टंकारियापंथ, टंकारिया से लेकोड़ा, टंकारिया से उमरिया तथा लेकोड़ा से हमीरखेड़ी सडक़ निर्माण की स्वीकृति हेतु शासन प्रशासन एवं सत्तापक्ष के जिम्मेदारों को सद्बुध्दि प्रदान करने हेतु कांग्रेस नेता राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सद्बुध्दि यात्रा निकाली गई।
उक्त सडक़ की हालत अत्यंत दयनीय है, जिस पर पैदल चलना भी दूभर है। टंकारिया से हमीरखेड़ी, लेकोड़ा और उमरिया रोड़ बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सद्बुध्दि यात्रा में किसानों ने अपनी पीड़ा जाहिर की, किसानों ने कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई, लहसुन और प्याज के भाव मंडी में नहीं मिल रहे, कर्ज में डूबा किसान परेशान हैं।
कांग्रेस नेता राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि सडक़ें मिट्टी में मिल गई हैं, पूरा रास्ता कीचड़ से युक्त है। वाहन तो ठीक यहां पैदल चलना दूभर हो गया है। ग्रामवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस मार्ग से ग्रामवासियों का निरंतर आना जाना लगा रहता है। इस सडक़ से जोडऩे वाले गांवों में सामाजिक कार्य होने से अत्यधिक आवागमन लगा रहता है।
इस सडक़ से उज्जैन तहसील के गांवों से अन्य जिले एवं तहसीलों में ग्रामवासियों का जाना जाना रहता है। सद्बुध्दि यात्रा के माध्यम से सडक़ निर्माण करवाने की संघर्ष समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा मांग की गई कि राणाबड़, तालोद सडक़ रेल्वे क्रासिंग से टंकारियापंथ, टंकारिया से लेकोड़ा, टंकारिया से उमरिया तथा लेकोड़ा से हमीरखेड़ी सडक़ की नवीन स्वीकृति की जाकर सडक़ का निर्माण कराया जाए।
सद्बुध्दि यात्रा में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, सुनील पटेल पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, कान्हा पटेल सदस्य जनपद पंचायत, लक्ष्मणसिंह परिहार सरपंच ग्राम पंचायत टंकारियापंथ, उमेश वर्मा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत टंकारियापंथ, मनोज भट्ट उपसरपंच ग्राम पंचायत टंकारियापंथ, राजेन्द्र ठाकुर सदस्य जनपद पंचायत, सिंगाराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत हमीरखेड़ी, त्रिभुवन त्रिवेदी सरपंच ग्राम पंचायत उमरिया खालसा, संजय टाईगर सरपंच ग्राम पंचायत तालोद, जगन्नाथ पटेल, भरत सोनानिया, राधेश्याम पटेल हमीरखेड़ी, चिंतामण पटेल, माखन पटेल, दिनेश पटेल, धन्नालाल, किशोर कल्याण, धूलाजी, नेताजी, रामप्रसाद सेठ, शांतिलाल सेठ, राकेश अनोखी चौधरी, संजय पटेल लेकोड़ा सहित समस्त ग्रामवासियों ने मांग की कि शासन एवं जनप्रतिनिधि सडक़ों की दुर्दशा दूर करें, शहर से जुड़ी इन ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर व गड्ढेदार सडक़ों की तरफ ध्यान दें।