कांग्रेस ने निकाली सद्बुद्धि यात्रा, सडक़ें इतनी खराब, लगातार हो रही दुर्घटनाएं
उज्जैन अग्निपथ । ग्राम झिरोलिया से फतेहाबाद, फतेहाबाद से चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन की जर्जर और बदहाल सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति हेतु शासन प्रशासन एवं सत्तापक्ष के जिम्मेदारों की सद्बुध्दि प्रदान करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सद्बुध्दि यात्रा निकाली गई। इस सडक़ से उज्जैन तहसील के गांवों से अन्य जिले एवं तहसीलों में ग्रामवासियों का आना जाना रहता है।
सडक़ की स्थिति इतनी खराब है कि निरंतर यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं, ग्रामीण घायल हो रहे हैं। कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं निरंतर बनी रहती है। भविष्य में किसी भी समय इस मार्ग पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। झिरोलिया से फतेहाबाद रोड़ बनाओ संघर्ष समिति ने इस सद्बुध्दि यात्रा के माध्यम से शासन प्रशासन से इन जर्जर रास्तों की ओर ध्यान देने की गुहार लगाई।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन जंक्शन है, जो उज्जैन तहसील का अंतिम गांव है एवं इंदौर जिले की सीमा से लगे होने से इस मार्ग से आवागमन में अत्यधिक कठिनाई हो रही है। उक्त जर्जर सडक़ की हालत अत्यंत ही दयनीय है, जिस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सडक़ के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, इस जर्जर सडक़ पर दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। बुजुर्गों, महिलाओं एवं गंभीर बीमारी के मरीजों को आने जाने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं दूसरी ओर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इस सडक़ से जोडऩे वाले गांवों में सामाजिक कार्य होने से अत्यधिक आवागमन लगातर रहता है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, राजेन्द्र ठाकुर सदस्य जनपद पंचायत, तूफान गेहलोत सरपंच ग्राम पंचायत झिरोलिया, राकेश सोलंकी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत फतेहाबाद, हाकम पटेल, चंदर पटेल, गोपाल कुमायु ग्राम झिरोलिया, सुरेश आंजना पूर्व जनपद सदस्य जनपद पंचायत, शंकरसिंह आंजना, सुमेरसिंह आंजना, बालूसिंह आंजना, भरतसिंह आंजना, प्रहलादसिंह आंजना, पप्पू बोड़ाना, कैलाश दायमा, तोताराम गेहलोत, लाला चौधरी, भमरसिंह आंजना, कमल परमार, विजय आंजना, पदमसिंह पटेल, राजेश आंजना, दिलीप चौहान ग्राम झिरोलिया ने मांग की कि ग्राम झिरोलिया से फतेहाबाद, फतेहाबाद से चंद्रावतीगंज रेल्वे स्टेशन सडक़ा निर्माण कराया जाए।