छोटे से कक्ष में बच्चों को ठीक से बैठने की भी जगह नहीं, पढ़ाई कैसे करेंंगे?
उज्जैन अग्निपथ । वार्ड 51 के जवाहर नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण कराया जाना था। भवन निर्माण के लिए 5 वर्ष पहले ही 11 लाख 50 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति भी मिल चुकी थी । इसके बावजूद भी आज तक नया स्कूल भवन नहीं बन सका है। इस कारण कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को एक ही कमरे में अध्ययन करना पड़ रहा है ।
जवाहर नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय जो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में 2013-14 में बनाया गया था । पूर्व पार्षद सुरेखा दिलीप भार्गव के कार्यकाल में 2014 को विद्यालय भवन का निर्माण शुरू हुआ था जिसकी लागत राशि 1 1 लाख 50 हजार रुपये बताई गई थी। कई प्रयास करने के बाद स्कूल के नए भवन के निर्माण हेतु शिक्षा अधिकारी और प्रशासन से 11 लाख 50 हजार रुपए की राशि शासन ने स्वीकृत की थी। परंतु अब तक यहाँ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। निर्माण अधीन होने के कारण विद्यालय भवन में पढऩे वाले बच्चें एक ही कमरे में शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। इन मासूमों को आए दिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे एक कमरे में ठीक से बैठ नहीं पाते हैं। इसीलिए कुछ बच्चे कमरे के अंदर व कुछ बाहर बैठकर पढ़ाई करते हैं। भवन परिसर के आसपास गंदगी होने के कारण आवारा मवेशी व जंगली सूअर घूमते हैं, जिससे बच्चों को आए दिन जानवरों को यहां से भगाना पड़ता है। परिसर के पास गंदी नाली होने के कारण जहरीले जीव-जंतु आने का भी डर बना रहता है। यहां ना ही शौचालय की व्यवस्था है, ना ही बैठने के लिए टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था है।
पूर्व पार्षद भार्गव ने बताया कि उक्त भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस चौकी के लिए दी गई थी, किंतु वार्ड में नानाखेड़ा बस स्टैंड पर ही विगत 2014-15 से पुलिस स्टेशन संचालित हो रहा है। इस कारण जिस भूमि पर वर्तमान में विद्यालय संचालित हो रहा है वह अनुपयोगी हो गई थी। इस वजह से शासन स्तर पर उक्त विद्यालय में उन्नयन हेतु निर्माण कार्य के लिए लगभग 11 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया गया था। पुलिस विभाग ने इस निर्माण पर आपत्ति जताते हुए इसे रुकवा दिया और कहा कि यह जमीन पुलिस विभाग के नाम पर स्वीकृत हुई है इसलिए यहां पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी।
इनका कहना
कुशाभाऊ ठाकरे विद्यालय के बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है आप सहायक संचालक से बात कर लीजिए। -आनंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी
जवाहर नगर स्थित विद्यालय हैं जो निर्माणाधीन है उसकी जानकारी सहायक यंत्री के पास मिलेगी। -गिरीश कुमार तिवारी, सहायक संचालक शिक्षा
इस विद्यालय का काम रुकने का कारण है कि इस विद्यालय की जमीन पुलिस विभाग को दी गई थी । इस जमीन पर पुलिस चौकी बनने वाली थी, परंतु पूर्व पार्षद भार्गव द्वारा यहाँ विद्यालय का एक कमरा बनाया गया जहां स्कूल संचालित हो रहा है। विकास प्राधिकरण द्वारा विद्यालय भवन का कार्य रुका है। हमारे द्वारा भवन के निर्माण हेतु 11 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत हो गई थी। कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि जो राशि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय को प्रदान की गई थी उसका उपयोग कर विद्यालय बनाया जाए या फिर कहीं और विद्यालय के लिए जमीन प्रदान कर निर्माण कार्य चालू कराया जाए नहीं तो जो राशि विद्यालय भवन के लिए प्राप्त हुई है वह हमें पुन: लौटाने का कष्ट करें । – संदीप जैन, डीपीसी