देवासगेट-नानाखेड़ा बस स्टेंड को ठेके पर देने की तैयारी

नगर निगम

महापौर परिषद ने पारित किया प्रस्ताव, निजी फर्म बसों से वसूलेगी पार्किंग शुल्क

उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट स्थित शहीद राजाभाऊ महाकाल बस स्टेंड और नानाखेड़ा स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेंड को नगर निगम जल्द ही निजी हाथों में सौंपने जा रही है। इन दोनों ही बस स्टेंड का संचालन, संधारण और जन उपयोगी सेवाओं का संचालन ठेकेदार फर्म करेगी। इस सेवा के बदले निजी फर्म बसों से पार्किंग चार्ज वसूल करेगी। निगम बोर्ड को उम्मीद है कि इससे यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकेगा और निगम की आय भी बढ़ सकेगी।

नगर निगम में नए बोर्ड के अस्तित्व में आने के लगभग 2 महीने बाद पहली बार हुई महापौर परिषद की बैठक में देवासगेट और नानाखेड़ा बस स्टेंड को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया गया है। दोनों ही बस स्टेंड के लिए ठेका अवधि 10-10 साल की रहेगी। निगम अधिकारियों का अंदाजा है कि दोनों ही बस स्टेंड पर दिनभर में करीब 400 बसें आती है। इनसे पार्किंग शुल्क के रूप में हर रोज लगभग 20 हजार रुपए की आय हो सकती है।

ठेके की तय शर्तो के मुताबिक ठेकेदार फर्म को शुल्क वसूली के चार हिस्सें करने होंगे, एक हिस्सा बस स्टेंड के संचालन और यात्री सुविधाओं में खर्च होगा, दूसरा हिस्सा निगम को मुनाफे के रूप में मिलेगा, तीसरा हिस्सा ठेकेदार के मुनाफे का होगा और चौथे हिस्से से यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा सकेगा। महापौर परिषद की बैठक में लगभग 38 प्रस्ताव रखे गए थे, इनमें से 29 को परिषद की मंजूरी मिल गई है।

महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गा चौधरी, शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, सुगन वाघेला, निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, अपर आयुक्त आदित्य नागर, आशीष पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, चन्द्रशेखर निगम, सहायक आयुक्त नीता जैन, पूजा गोयल एवं सभी विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

दुकानदारों को बोर्ड पर लिखना होगा नाम

महापौर परिषद की बैठक में सोमवार को शहर की सभी होटल और लॉज के संबंध में एक अहम प्रस्ताव पारित किया गया है। महापौर परिषद में पारित प्रस्ताव के मुताबिक अब संपूर्ण शहर खासतौर पर महाकाल क्षेत्र में होटल व लॉज संचालित करने वालों को होटल के बोर्ड पर अपना नाम चस्पा करना होगा। जिस नाम से नगर निगम से लाइसेंस जारी हुआ है, वह नाम होटल बोर्ड पर लाइसेंस नंबर के साथ लिखना होगा। यह मुद्दा अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता है।

महापौर परिषद से मंजूर हुए प्रस्ताव

  • शहर में जितनी भी गंदी बस्तियां है उन्हें सेवा बस्ती कहा जाएगा।
  • शहीदों की स्मृति में बनेगा सेंटपॉल स्कूल के पास शहीद स्मृति उद्यान बनाया जाएगा। इसमें शहर के वीर शहीदों की प्रतिमाएं और पट्टिकाएं लगेगी।
  • दीपावली पर त्यौहारी बाजार में मिट्टी के दिए बेचने वालों से बाजार शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
  • देवास रोड स्थित पाश्र्वनाथ सिटी के भवनों के नक्शे अब स्वीकृत हो सकेंगे, पूर्व आयुक्त ने इस पर रोक लगा रखी थी।
  • कार्तिक मेले के आयोजन के स्वरूप, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दुकानों के आवंटन को लेकर अलग से बैठक की जाएगी।
  • नगर निगम अधिकारियों-कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ते, सातवें वेतनमान में तीन प्रतिशत की वृद्धि, पेंशनरों को देय मंहगाई राहत में वृद्धि, विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों की अवधिवृद्धि करने की पुष्टी की गई।
  • हरिफाटक ब्रिज मार्ग पर महाराजवाड़ा क्रमांक 2 से यादव धर्मशाला तक सडक चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत प्रभावित मकान मालिको को मुआवजा/एफएआर देने की स्वीकृति।
  • मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना दशहरा मैदान में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत से स्टेडियम के निर्माण को स्वीकृति।
  • रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की नवीन दरों के निर्धारण को स्वीकृति।
  • हरिफाटक ब्रिज के पास एप्रोच रोड़ एवं पब्लिक शेड़ निर्माण कार्य व लोहे के पुल स्थित रेती वाले बाबा की दरगाह के पीछे की खुली भूमि वाहन पार्किंग का ठेका दिये जाने को स्वीकृति।
  • लालपुल से हरसिद्धि तक सडक़ मार्ग का नाम ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के नाम से करने की पुष्टि।
  • निजी विद्यालय द्वार निगम के उद्यानों में खेलने, शहर पथ प्रकाश व्यवस्था का संधारण, संचालन, सामग्री सहित लेबर कार्य आऊटसोर्स से नॉमिनेशन के माध्यम से भारत सरकार की कंपनी ब्रिज एण्ड रूफ से कराये जाने को मंजूरी।
  • महाकाल विस्तारीकरण योजना में निर्मित दुकानों को फ्री होल्ड कर विक्रय करने, जन सुविधा केन्द्र में एक व्यक्ति प्रत्येक केन्द्र पर रखने को मंजूरी मिली।
  • कोठी रोड स्थित मयूर वन पार्क के संचालन एवं मयूर पार्क के भीतर ओपन रेस्टोरेंट/दुकानों एवं अन्य जनउपयोगी ईओआई जारी कर सुविधाओं के उपयोग हेतु यू.एस.एल. को अधिकृत करने।

Next Post

राज्य स्तरीय स्पर्धा में उज्जैन के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

Mon Sep 26 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधवनगर उज्जैन के हिमांशु पंड्या ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रश्न मंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का पंवार को विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद नईदिल्ली एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जवाहर कॉलेज शुजालपुर […]