महिला पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के दो थानों कोतवाली और खाराकुआं में सोमवार को ऊर्जा महिला डेस्क की शुरूआत की गई है। पुलिस से शिकायत करने में झिझक रखने वाली महिलाओं की उचित सहायता करना इस डेस्क की स्थापना का मूल उद्देश्य है। दोनों ही थानों में ऊर्जा महिला डेस्क की स्थापना के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया गया।
कोतवाली अनुभाग के नगर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में खाराकुआं और कोतवाली थाने में सोमवार को ऊर्जा महिला डेस्क की स्थापना की गई। इस अवसर पर खाराकुआं थाना प्रभारी नीता सोलंकी और थाने पर पदस्थ अन्य महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया गया।
थानों में स्थापित महिला डेस्क के साथ जुड़ा ऊर्जा शब्द दरअसल अंग्रेजी शब्दों से मिलकर बना शार्ट फार्म है। इसका पूरा तात्पर्य है अर्जेंट रीलिफ एंड जस्ट एक्शन, यानि तात्कालिक सहायता और त्वरित कार्यवाही। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, उर्जा महिला डेस्क की कमान इन दोनों ही थानों में महिला पुलिसकर्मियों के पास ही रहेगी। थाने पर जैसे ही कोई महिला किसी भी तरह की शिकायत लेकर पहुंचेगी महिला डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी उक्त पीडि़त महिला की शिकायत भी सुनेगी और उसकी मदद कर त्वरित कार्यवाही करवाएगी।
कोतवाली अनुभाग के सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि ऊर्जा महिला डेस्क की स्थापना का मूल उद्देश्य महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने, महिला की सहायता करने में लगने वाले समय को कम करना है। श्री मिश्रा ने बताया कि ऐसी कई महिलाएं है जो घरों पर अत्याचार सहती रहती है लेकिन केवल डर की वजह से थाने पर नहीं पहुंच पाती।
उर्जा महिला डेस्क ऐसी पीडि़त महिलाओं की झिझक कम करने में सहायता करेगी। घरेलू हिंसा या अन्य किसी तरह के अपराध से पीडि़त महिला को यदि कानूनी सहायता की जरूरत होगी तो उसमें भी ऊर्जा महिला डेस्क न्यायालयीन अधिकारियों से संवाद स्थापित कर महिला की मदद कराएगी।
ऊर्जा महिला डेस्क का कांसेप्ट पुराना है, लगभग एक साल पहले मध्यप्रदेश के 700 थानों में एक साथ उर्जा महिला डेस्क की स्थापना की गई थी। 700 थानों में कांसेप्ट सफल रहा लिहाजा अब ऊर्जा महिला डेस्क की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।