उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधवनगर उज्जैन के हिमांशु पंड्या ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रश्न मंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का पंवार को विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला है।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद नईदिल्ली एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जवाहर कॉलेज शुजालपुर में 21 से 23 सितम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में इन्हें पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने की।
मुख्य अतिथि हेमराज सिंह मेवाड़ा और राज्य शिक्षा केन्द्र के डॉ. अशोक पारीख थे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विज्ञान क्लब के लिए जोन प्रभारी एवं एक्सीलेंस साइंस क्लब प्रभारी डॉ. योगेन्द्र कोठारी, क्लब अध्यक्ष कु वर्णिका दास ,उपाध्यक्ष यश प्रजापति को प्रमाणपत्र एवम मोमेंटो प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
इस मेले में स्वास्थ्य एवम स्वच्छता के अंतर्गत सहभागिता कर रही कु. महक चावण्ड, पर्यावरण गीत में सहभागिता पर सिमरन जाटव तथा भविष्य द्विवेदी और हर्ष यादव सहित बृजेश शर्मा व्याख्याता को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। यह जानकारी संस्था प्राचार्य प्रमोदअग्रवाल ने देते हुए बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में यह विद्यालय के लिए गौरवशाली उपलब्धि है, विद्यालय के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. प्रशांत पुराणिक का सम्मान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद अग्रवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने किया।