उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर रोड पुलिस ने भम्रण के दौरान एक मकान पर दबिश देकर जुआघर पकड़ा। जुआ खेल रहे लोगों के साथ कांग्रेस पार्षद का पति भी शामिल है। सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने 61 हजार से अधिक की नगदी बरामद की है।
टीआई हेमंत जादौन ने बताया कि महिदपुररोड पर भम्रण के दौरान सूचना मिली थी कि डाक बंगला के पास एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश मारी। चार लोग भाग निकले। मौके से हरिशंकर पंजाबी (50) अर्पित जैन (39) और जियाउद्दीन गनी (40) को हिरासत में लिया गया। जिनके पास से 61 हजार से अधिक की राशि, मोबाइल, ताशपत्ती बरामद की गई।
पूछताछ करने पर भागे युवको के नाम पियुष सकलेचा, मोनू उर्फ यशवंत सरदार, अतुल पंडि़त और कालू बंजारा होना बताए गये। हिरासत में आये तीनों लोगों के साथ भागे चार जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरु की गई। कुछ देर बाद ही चारों को भी हिरासत में ले लिया गया। जिन्हे जमानत पर छोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि जुआं खेलते गिर त में आए जुआरियों में एक कांग्रेस पार्षद का पति और एक मीडियाकर्मी भी शामिल है।