देवासरोड पर लावारिस मिली 63 पीपीई किट

अपर तहसीलदार ने जब्त कर डॉक्टर को सौंपी

उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड़ पर दताना- मताना गांव के पास से सोमवार की दोपहर काफी सारी पीपीई किट लावारिस हालत में सडक़ किनारे पर पड़ी हुई मिली है। गांव वालों ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति चौपहिया वाहन से इन्हें यहां पटक गया था। राजस्व अमले ने इन्हें जब्त कर डॉक्टर को सौंप दिया है।

कोरोना काल से पहले सामान्य लोग तो दूर, प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी भी पीपीई किट की महत्ता से अनजान थे। कोविड संक्रमण के दौरान पीपीई किट की किल्लत, उससे मिलने वाली सुरक्षा खूब चर्चाओं में आई। कोरोना संक्रमण काल समाप्त होने के बाद अब पीपीई किट का हौवा अब भी बना हुआ है। सोमवार दोपहर दताना-मताना गांव के बीच सडक़ किनारे पर पैकबंद कई सारी पीपीई किट देखकर गांव वाले सकते में आ गए।

तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की सूचना पर अपर तहसीलदार सपना शर्मा शासकीय सेवारत एक चिकित्सक को लेकर मौके पर पहुंची। सडक़ किनारे पड़ी पीपीई किट को समेटकर उसकी गिनती की गई, कुल 63 पीपीई किट मौके से मिली है। इनका बकायदा पंचनामा बनाया गया, पैकेट की जांच की गई, इन पर किसी तरह का टैग नहीं लगा था। गांव वालों ने पूछताछ में बताया कि किसी कार चालक द्वारा इन्हें यहां फेंका गया है।

Next Post

गरबा बंद कराने पहुंची टीआई से भिड़े आयोजक

Mon Oct 3 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। नईपेठ में रात एक बजे तक चल रहे गरबा कार्यक्रम को बंद करने पहुंची खाराकुआ टीआई से आयोजक भिड़ गये। टीआई को लाइन अटैच कराने की धमकी दी गई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे खाराकुआं टीआई लीला सोलंकी क्षेत्र में भम्रण कर रही थी। उन्हे नईपेठ […]