देवास, अग्निपथ। माता टेकरी पर महाअष्टमी के अवसर पर लाखों माता भक्तों ने दर्शन किए। सुबह से कई भक्त दूर-दूर से माता चामुंडा व तुलजा भवानी माता के दर्शन करने पहुंचे। बीती रविवार देर रात को माता टेकरी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा। शहर में जहां देखो, वहां भक्तों की भीड़ नजर आ रही थी। माता टेकरी भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या थी। प्रशासनिक अधिकारी भी इतनी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर परेशान थे। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, निगमायुक्त विशाल सिंह व एसडीएम प्रदीप सोनी देर रात तक स्थिति पर नजर रखे हुए थे।
प्रशासन के मुताबिक नवरात्रि में सोमवार दोपहर तक टेकरी पर करीब 11 लाख श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके है। इधर, नवरात्र के आठवें दिन आज अष्टमी पर माता की पूजा घर-घर में भक्ति भाव के साथ की जा रही है। घरों में सुबह से पूजा-अर्चना का दौर चला। मान्यता है कि नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी पर माता की आराधना एवं पूजा करने का विशेष महत्व होता है। अष्टमी पर माता के भक्तों द्वारा पूरी रात जागरण भी किया गया।
माता टेकरी पर छठे और सातवें दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
नवरात्रि के सप्ताह अंत में शनिवार और रविवार को माता टेकरी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार की रात दस बजे से सुबह 5 बजे तक टेकरी पहुंचने वालों का क्रम लगातार चलता रहा। रविवार की रात एक से तीन बजे के बीच करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालु टेकरी उमड़ पड़े। इधर रपटा और सीढ़ी मार्ग के साथ ही टेकरी के नीचे भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
एबी रोड पर इंदौर की तरफ करीब पांच किमी तक लंबी लाइन लगी रही। सडक़ के किनारे प्रतिदिन लगने वाले भंडारों में प्रसादी के लिए लोगों की अधिक संख्या के चलते वाहन चालकों ने बमुश्किल अपने वाहनों को निकाला। कई वाहन चालक इधर-उधर से मार्ग बदलकर कॉलोनियों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। अभी तक सात दिन में माता टेकरी पर करीब सात लाख से अधिक श्रद्धालु ने माता के दरबार में मत्था टेका।
स्थानीय कवि सम्मेलन आज
नगर पालिक निगम, देवास द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आईटीआई ग्राउण्ड पर 86वीं दशहरा कृषिकला औद्योगिक प्रदर्शनी (मेला) 2022 में मंगलवार 4 अक्टूबर को स्थानीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। कवि सम्मेलन का संचालन सुरेंद्रसिंह राजपूत हमसफऱ करेंगे। कवि सम्मेलन में रमेश चौधरी धनोरा, रामसिंह राजपूत बरखेड़ा कोतापाई, ओम्कारेश्वर गेहलोत, ओमप्रकाश यादव, मोना गुप्ता, आरती गोस्वामी, धीरज शाह, प्रतिभा कुमारी, राहुल यादव, व विनोदजी काव्य पाठ करेंगे।
मीना बाजार में 5 अक्टूबर बुधवार को रामलीला, 6 अक्टूबर गुरूवार को चार साहेब जादे (नाट्य) एवं भजन संध्या, 7 अक्टूबर शुक्रवार को झासी की रानी (नाट्य) सुगम संगीत, 8 अक्टूबर शनिवार को सैना का र्शोर्य (नाट्य) देश भक्ति गीत, 9 अक्टूबर रविवार को भगतसिंह (नाट्य) आर्केस्ट्रा, 10 अक्टूबर सोमवार को अखिल भारतीय मुशायरा, 11 अक्टूबर मंगलवार को अखिल ।