दो ट्रक में टक्कर के बाद आग लगी, झुलसने से चालक की मौत, एक गंभीर

धामनोद और महेश्वर से पहुंची फायर ब्रिगेड, दो घंटे में पाया आग पर काबू

धार, अग्निपथ। हादसों और दुर्घटनाओं के लिए ख्यात धार जिले का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट गणपति घाट में सोमवार रात एक बार फिर हादसा हो गया। जिसमें दो ट्रक में टक्कर के बाद आग लग गई। ट्रक की टक्कर और आग के कारण एक व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है।

पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे मानपुर की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फोरलेन की डिवाइडर तोड़ते हुए सडक़ के दूसरी तरफ पहुंच गया और सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसा। इस टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। ऐसे में आग में झुलसने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है।

दो घंटे में बुझाई आग

गणपति घाट पर हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई थी। इस कारण रेसक्यू कर दोनों ट्रक में सवार चालक व अन्य घायलों को निकालने में खासा परेशान होना पड़ा। आग बुझाने के लिए धामनोद और महेश्वर से फायर बिग्रेड को बुलवाया गया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी। जबकि एक गंभीर घायल को रात में ही मानपुर रेफर किया गया।

बंद करना पड़ा एबी रोड का ट्रैफिक

राऊ-खलघाट नेशनल हाईवे पर मौजूद गणपति घाट जिले का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है। यहां पर हादसे आम है। बीती रात हुए हादसे में भी एक मौत हुई है। जबकि एक घायल है। इस हादसे के बाद शुरू हुए रेसक्यू अभियान के चलते नेशनल हाईवे पर दो घंटे ट्रैफिक प्रभावित रहा। हादसे के बाद आग लगने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

Next Post

उज्जैन निगम आयुक्त को भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी

Thu Oct 6 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के उज्जैन आगमन से पहले उज्जैन में दूसरा विकेट भी चटक गया है। नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को राज्यशासन ने आयुक्त के पद से हटा दिया है। महज एक साल की अवधि तक नगर निगम आयुक्त रहे अंशुल गुप्ता की कार्यप्रणाली से जनप्रतिनिधियों और […]