महाकाल मय शिव सरकार, सीएम-मंत्रियों ने बदली डीपी

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में 856 करोड़ रुपए की लागत से बने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। शिवराज सरकार इस समारोह को उत्सव के रूप में मना रही है। गुरुवार को इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी और बैनर फोटो बदल दिए। डीपी की जगह महाकाल लोक का लोगो और बैनर पर महाकाल की फोटो लगाई। उन्होंने सभी से श्री महाकाल लोक की डीपी-बैनर लगाने का आह्वान किया। इसके बाद होड़ सी लग गई। चंद मिनटों में सैकड़ों लोगों ने अपनी डीपी और बैनर बदल लिए। इनमें मंत्री और विधायक भी शामिल हैं।

आह्वान के बाद इन्होंने बदली डीपी-बैनर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री इंदर सिंह परमार, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह सिसौदिया, बिसाहूलाल साहू समेत कई मंत्री-विधायकों और विभागों की डीपी और बैनर चेंज कर दिए गए। उधर, आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर डीपी बदलने का काम शुरू कर दिया है।

लोकार्पण में सभी सहयोगी बनें

सीएम ने लिखा- 11 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी श्री महाकाल महाराज को श्री महाकाल लोक अर्पित करेंगे। आइए, इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।

प्रधानमंत्री आगमन: गर्भगृह की चांदी सफाई शुरु, तीन दिन में निपटानी होगी

 

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगामी 11 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर तेजी से जारी है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गुरुवार से चांदी सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है। चांदी सफाई का काम करने के लिए दिल्ली से ठेकेदार को बुलाया गया है। वहीं पीतल सफाई काम के लिए अलग से ठेकेदार को काम सौंपा गया है।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर के शिखर पुताई का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन दोपहर में हो रही बारिश ने इस काम में खलल डाल दिया। कोटितीर्थ कुंड की सफाई कर इसकी पुताई कर रंगोली डिजाइन डाली जा रही है। यहां पर विद्युत रंगबिरंगी लाइटिंग का काम भी दुरुस्त किया जा रहा है। मंदिर परिसर सफाई काम तेजी से चल रहा है। केएसएस कंपनी के सफाई इंचार्ज धूमिल नायक द्वारा खुद सामने खड़े होकर मशीनों से सफाई का काम करवाया जा रहा है। पूरे परिसर को धोया जाकर वाटर प्रेशर मशीन से दाग धब्बे मिटाने का काम किया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के बावजूद सफाई के काम को पूरा किया जा रहा है।

पीतल के खंबों को दमकाया

काम में तेजी लाने के लिए पीतल की सफाई का काम अन्य ठेकेदार तरंगसिंघ को सौंप दिया गया है। नंदीहाल में लगे पीतल के खंबों को मशीनों से चमकाया जा रहा है। वहीं गणपति मंडपम और रैंप पर लगी रैलिंगों को भी चमकाने के काम में ढेरों कर्मचारियों को लगाया गया है। उनको तेजी से काम करने को कहा गया है। पीतल की 100 घंटियों को चमकाने का काम भी ठेकेदार को सौंपा गया है।

रुद्रयंत्र की सफाई से काम शुरू

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए गर्भगृह की चांदी सफाई का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। दिल्ली से आये ठेकेदार सुशील शर्मा ने पांच कर्मचारियों को रूद्रयंत्र की सफाई से काम का श्रीगणेश करवा दिया है। तीन दिन में इस काम को पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसको देखते हुए तेजी से काम को अंजाम देना शुरू कर दिया गया है। नंदीहाल चांदी गेट की सफाई पहले ही की जा चुकी है। 1500 रु. विशेष दर्शन टिकट धारियों को सुबह 10 बजे तक ही चांदी सफाई काम के चलते प्रवेश दिया जा रहा है। 11 बजे से काम शुरू किया गया है।

Next Post

मुम्बई के युवकों के पास मिला 4 करोड़ का सोना

Thu Oct 6 , 2022
क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना, 2016 में धराए थे दोनों उज्जैन, अग्निपथ। 2 युवकों के पास करोड़ों का सोना होने की खबर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार दोपहर एक होटल में दबिश दी तो चार किलो सोना बरामद हो गया। दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ […]