क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना, 2016 में धराए थे दोनों
उज्जैन, अग्निपथ। 2 युवकों के पास करोड़ों का सोना होने की खबर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार दोपहर एक होटल में दबिश दी तो चार किलो सोना बरामद हो गया। दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि इंदौर से आए 2 युवको के पास बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण होने की जानकारी मिलने पर टीम ने दानीगेट स्थित होटल अवंति पार्थनाथ में दबिश दी गई। दोनों युवक होटल में ठहरे थे। जिनके सामान की तलाशी लेने पर 4 किलो के आभूषण बरामद हो गये।
पूछताछ में हेमंत जैन और जतिन जैन नाम होना सामने आए। दोनों मुम्बई के डोंगरी में रहने वाले है। दोनों का कहना था कि 2 किलो के आभूषण ज्वेलर्स को देना है और 2 किलो से पल के है। लेकिन किसी ज्वेलर्स का नाम नहीं बता पाए। उनके पास आभूषण के दस्तावेज होना भी सामने नहीं आए। संदेह के आधार पर आभूषण जब्त कर हिरासत में लेकर सोना जब्त किया गया है। मामला महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
आईटी विभाग को लिखेगें पत्र
आईपीएस मीणा के अनुसार 4 किलो सोने का पुख्ता प्रमाण नहीं मिलने पर मामले की जांच के लिये आईटी विभाग को पत्र लिखा जाएगा। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों किसी तरह के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। दोनों को 2016 में भी माधवनगर थाना पुलिस द्वारा पकडऩे जाने की जानकारी सामने आई है। जिसका रिकार्ड देखा जा रहा है।
इंदौर से मुम्बई लौटने वाले थे
बताया जा रहा है कि दोनों इंदौर से बस में सवार होकर उज्जैन आए थे। यहां से दोनों वापस इंदौर होते हुए मुम्बई लौटने वाले थे। क्राइम ब्रांच इस बात का पता लगा रही है कि उज्जैन में किन लोगों से मिले थे और पूर्व में कितनी बार आ चुके है।