सरकारी जमीन कॉलोनी बनाने के नाम पर मांगे 15 लाख
उज्जैन,अग्निपथ। एक महिला सहित दो पत्रकारों के खिलाफ शुक्रवार को नीलगंगा पुलिस ने ब्लैकमेल करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों इंपीरियल होटल संचालक को सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
इंपीरियल होटल संचालक सैयद आबिद अली हाईराईज बिल्डिंग के पास इंद्रालय नाम से कॉलोनी बना रहे हैे। राखी मिश्रा ने खुद को पत्रकार बताते हुए उन्हें ब्लैकमेल किया। धमकाया कि वह सरकारी जमीन पर कॉलोनी काट रहे हैं। उसे फ्लैट नहीं दिया तो वह खबर प्रकाशित करेगी। बाद में वह 30 हजार रुपए के लिए अड़ गई।
वहीं अजय शर्मा नामक युवक ने भी 15 लाख रुपए की मांग कर अली को ब्लैकमेल किया। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि मामला सामने आने पर शुक्रवार को दोनों के खिलाफ धारा 384, 385 व 120 बी में केस दर्ज किया है। दोनों को तलाश रहे है,जल्द गिरफ्त में ले लेंगे।
पहले बेटी से रेप का केस
उल्लेखनीय है कि राखी के खिलाफ करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी बेटी ने केस दर्ज करवाया था। आरोप लगाया था कि राखी ने अपने प्रेमी विजय से उसका कई बार दुष्कर्म कराया। मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने राखी को गिरफ्तार भी किया था। वहीं माधवनगर थाने में भी राखी के खिलाफ एक मैरिज ब्यूरो संचालिका ने ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी।