दूसरा लोडिंग वाहन लेकर भोपाल जा रहे भाई ने देखी लाश
देवास, अग्निपथ। जबलपुर से इंदौर की ओर आ रहा मिनी ट्रक (आयशर वाहन) भोपाल रोड स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप आगे जा रहे ट्रक में घुस गया। जिसमें आयशर वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि चालक का छोटा भाई भी वाहन चालक है वह इंदौर से भोपाल की ओर लोडिंग वाहन से जा रहा था। उसी दौरान उसने भाई को मृत अवस्था में मिला।
बैंक नोट प्रेस थाने की पुलिस के अनुसार इंदौर के निरंजनपुर खालसा का रहने वाला अजय पिता रामबाबू (30 वर्ष) शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे आयशर वाहन (एमपी 09 जीजी 3807) लेकर जबलपुर से इंदौर जा रहा था। तभी जेतपुरा के पास आगे चल रहे ट्रक से भीड़ गया। दुर्घटना मेें अजय का वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद अजय केबिन फंस गया था। काफी देर फंसे रहने से उसकी मौत हो गई।
जब इंदौर से भोपाल उसका छोटा भाई विजय अन्य लोडिंग वाहन से भोपाल मार्ग से गुजरा तो उसने आयशर वाहन नंबर देख गाड़ी रोकी और वाहन के अंदर जाकर देखा तो उसका भाई मृत मिला।
मृतक के भाई विजय ने बताया कि उसने घटना की सूचना इंदौर में परिजनों को दी जिस पर परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होनें बताया कि घटना की सूचना डायल 100 को दी, मौके बीएनपी थाना पुलिस पहुंची उसके बाद उसने 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो वह कैबिन में फंसे बड़े भाई को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर अजय को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।