भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच पर सट्टा लगवाते चार गिरफ्तार

cricket satta betting

राजगढ़ की राजेंद्र कॉलोनी में चल रहा था क्रिकेट सट्टा

धार, अग्निपथ। जिले में क्रिकेट सट्टे के मॉड्यूल पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले सिंघाना फिर कानवन और अब राजगढ़ में क्रिकेट सट्टा संचालन की सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच के दौरान क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही टीवी, मोबाइल सहित नकदी बरामद की गई है।

शनिवार को राजगढ़ की राजेंद्र कॉलोनी स्थित एक दुकान में क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा था। एएसपी देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में राजगढ़ टीआइ कमलसिंह पंवार की टीम ने टीआइ पंवार की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा है।

पुलिस टीम ने मौके से अब्दुल रशीद पिता अब्दुल अजीज निवासी मस्जिद मोहल्ला सरदारपुर, आकाश पिता प्रकाशचंद्र धानक निवासी पटेल मार्ग राजगढ़, खलील पिता सलीम खान निवासी पटेल मार्ग राजगढ़ व इमरान पिता अब्दुल रशीद निवासी पटेल मार्ग राजगढ़ को पकड़ा है। इन पर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-1976 व धारा-66(सी) सूचना प्रोद्योगिक संशोधन अधिनियम-2000 की धाराओं में केस दर्ज किया है।

दुकान से सामान किया जब्त

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स, 4 मोबाइल सहित नकदी 7600 रुपए बरामद किए हैं। क्रिकेट सट्टे के मामले में पुलिस जांच कर रही है। मोबाइल को भी साइबर एक्टसपर्ट के पास भेजकर जांच करवाई जाएगी। ताकि क्रिकेट सट्टे की लिंक खुल सके। राजगढ़ पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। राजगढ़ के नए टीआई कमलसिंह पंवार की नगर में यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

Next Post

बीच बाजार स्कूटर की डिक्की से रूपये भरा बैग लेकर भागा युवक

Fri Oct 7 , 2022
बैंक मैनेजरों की मदद से पकड़ाया बडऩगर, अग्निपथ। नगर के भीड़ भरे बाजार महाराणा प्रताप चौक से एक युवक शुक्रवार को स्कूटर की डिक्की में रखा रुपयों भरा बैग लेकर भाग निकला। मौके पर एक निजी बैंक के मैनेजरों की मदद से आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। […]