-
सफाईकर्मी, माली, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर तक भेजे
-
एसपीजी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक का लोकार्पण करने 11 अक्टूबर को आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तैयारियों को लेकर आखिरकार उज्जैन की जगह इंदौर नगरनिगम को सफाई सहित पूरी जिम्मेदारी सौंपा दी गई है। वहीं शनिवार शाम से ही एसपीजी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली थी। कृष्णा सिक्यूरिटी एंड लेबर सप्लाई (केएसएस) के सुरक्षा गार्डों को फिलहाल तो काम करने दिया जा रहा है। लेकिन 11 अक्टूबर को इनको विश्राम के निर्देश दे दिये गये हैं।
महाकालेश्वर मंदिर में अभी तक सफाई का कार्य केएसएस कंपनी द्वारा संभाला जा रहा था। लेकिन रविवार से काम में और तेजी लाने के लिए इस कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ 20 के करीब सफाईकर्मी इंदौर नगरनिगम के लगाये गये हैं। इनके द्वारा निर्माल्य गेट से लेकर पूरे परिसर के लाल पत्थरों पर लगे काले धब्बों को हटाया जा रहा है। सफाई मशीनों को भी इंदौर से बुलवाया गया है। वहां से आये पेंटर मंदिर में रखे बेरिकेड्स को पोत रहे हैं। बाकी काम केएसएस कंपनी के सफाई कर्मियों के जिम्मे है।
साथ ही इंदौर रोड के पोल से लेकर फुटपाथ पुताई काम भी नगरनिगम के जिम्मे कर दिया गया है। इंदौर से इलेक्ट्रीयियन से लेकर माली तक महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था संभालने के लिए आ गये हैं। वहीं रविवार को दोपहर में केएसएस कंपनी द्वारा गर्भगृह के मार्बल की सफाई मशीनों द्वारा संपादित की गई। पीएम के आने से पहले मंदिर परिसर को चमकाने का काम तेज गति से किया जा रहा है। इसके पहले नंदीहाल के मार्बल की घिसाई कर इसे चमका दिया गया था।
केएसएस के 25 सफाईकर्मी पात्र
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शनिवार शाम से ही एसपीजी ने मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्था संभाल ली थी। बाहर से आये हुए पुलिसकर्मी भी मंदिर की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में केएसएस कंपनी के सुरक्षा गार्ड फिलहाल तो लगे हुए हैं, लेकिन 11 अक्टूबर को उनको विश्राम के निर्देश दे दिये गये हैं। इस दिन केवल इस कंपनी के 24 सफाईकर्मियों को ही काम करने की पात्रता प्रदान की गई है। यह चाय नाश्ता से लेकर अतिथियों के स्वागत में लगे रहेंगे।
एसपीजी ने कर्मचारियों का किया वेरिफिकेशन
पीएम मोदी के आगमन के दिन मंदिर की प्रोटोकाल व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके निर्देश आज मिल जाएंगे। एसपीजी अपने हाथों में प्रोटोकाल व्यवस्था संभाल लेगी। किस को महाकालेश्वर मंदिर सहित महाकाल लोक में प्रवेश दिया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। रविवार को एसपीजी ने मंदिर के कर्मचारियों सहित सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मियों का वेरिफिकेशन किया।
आगम निर्गम देवासगेट धर्मशाला से
निर्गम गेट और शंख द्वारा पर निर्माण कार्य के चलते रविवार से सामान्य श्रद्धालुओं को देवासगेट वाली धर्मशाला गेट से ही प्रवेश दिया गया और यहीं से उनको बाहर भी निकाला गया। यह व्यवस्था पीएम के आने से पहले बदली गई है। प्रोटोकाल प्राप्त श्रद्धालुओं का प्रवेश 4 नंबर गेट से किया गया है। वापसी में इनको 5 नंबर गेट से बाहर किया जा रहा है।