5.30 बजे मंदिर पहुंचेंगे मोदी, 40 मिनट में पूजन और लोकार्पण
उज्जैन, अग्निपथ। आज 11 अक्टूबर 2020 का दिन उज्जैन और मध्य प्रदेश के इतिहास में बेहद खास होने जा रहा है। आज के दिन उज्जैन सहित प्रदेश के सभी मन्दिरों और धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव मनाया जायेगा। श्री महाकाल लोक का लोकार्पण अवश्य उज्जैन में हो रहा है, परन्तु श्री महाकाल लोक की छटा पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश और दुनिया में बिखरेगी। प्रदेश के सभी देवस्थानों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जायेंगी, दीप मालाएं जलाई जायेंगी, भजन होंगे। पूर्ण रूप से धार्मिक वातावरण का निर्माण होगा। बड़े शिव मन्दिरों में 11 अक्टूबर को भगवान शिव का अभिषेक और पूजन किया जायेगा।
ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में देश के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार आ रहे नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 5.30 बजे मंदिर पहुंच जाएंगे। महाकालेश्वर मंदिर में वे लगभग 40 मिनिट मौजूद रहेंगे, इसी दौरान पूजन-अर्चन और महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। हेलिपेड से महाकालेश्वर मंदिर के बीच का प्रधानमंत्री के काफिले का सफर 8 मिनिट का होगा। काफिले में लगभग 80 गाडिय़ा शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भगवान ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। इससे पहले वे 2004 और 2013 में भी उज्जैन आ चुके है। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उज्जैन आए थे। मंदिर के नियम के अनुसार ज्योर्तिलिंग पर शाम 5 बजे के बाद द्रव्य (जल और दूध) नहीं अर्पित किया जाता है, इसीलिए प्रधानमंत्री अक्षत, अबीर-गुलाल, पुष्प आदी से ज्योर्तिलिंग का पूजन करेंगे।
पीएम के आगमन पर शहर को सजा दिया गया है, तो वहीं महाकाल लोक के अवलोकन के दौरान उन्हें अलग-अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल सहित 6 राज्यों की टीम उज्जैन आई है।
पीएम मोदी मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग महाकाल मंदिर पहुचेंगे। इस दौरान वे गर्भगृह से दर्शन कर 6.30 बजे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान 200 संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे संतों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद पीएम महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे। हालांकि, अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल से अवलोकन करने जाएंगे, लेकिन कुछ जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए पीएम गाड़ी से उतरकर कुछ दूर पैदल चल कर जायजा ले सकते हैं। इस दौरान करीब 700 कलाकार महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
पीएम द्वारा महाकाल अवलोकन के दौरान मध्यप्रदेश की मालवा संस्कृति का नृत्य, गुजरात का गरबा, झारखंड के ट्राइबल एरिये से आए कलाकार भस्मासुर, केरल के कलाकार कथक और आंध्र प्रदेश के कलाकार कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा मंगलवार 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर सम्पूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
3.30 बजे से बंद होना शुरू हो जाएगा रूट
- प्रधानमंत्री के 3 हेलिकॉप्टर शाम 5.20 बजे पुलिस लाईन स्थित हेलिपेड पर लैंड करेंगे।
- यहां से वे सीधे इंजीयरिंग कॉलेज, महामृत्युंजय द्वार होते हुए महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना होंगे।
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था में पूरे प्रदेश से 160 राजपत्रित पुलिस अधिकारी आए है। संपूर्ण व्यवथा के प्रभारी आईजी संतोष कुमार सिंह रहेंगे। डीआईजी अनिल कुशवाह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला इनके सहयोगी होंगे।
- महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था का जिम्मा डीआईजी रतलाम सुशांत सक्सेना के पास रहेगा।
- जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डा. एच.पी. सोनानिया की अगुवाई में 4 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम हर समय प्रधानमंत्री के आसपास मौजूद रहेगी।
- स्वास्थ्य विभाग ने 350 कर्मचारियों की पूरी व्यवस्था में अलग-अलग जगहों पर ड्य़ूटी लगाई है, इसके अलावा 30 एंबुलेंस को तैनात रखा जाएगा, इनमें से 12 एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट मौजूद है।
उज्जैनवासियों! महाकालेश्वर मंदिर विस्तार के लोकार्पण में शामिल होकर रच दो नया इतिहास
यह भी पढ़ेंः महाकाल लोक: 150 से अधिक मूर्तियां और सबसे लम्बी चित्रित दीवार में भगवान कथाओं वर्णन