उज्जैन, अग्निपथ। बैंक प्रबंधक के मकान में सोमवार को उस वक्त चोरी की वारदात होना सामने आया, जब परिवार कानपुर से लौटकर आया। माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सेठीनगर में रहने वाले रामेश्वर पिता रमेशचंद्र यूको बैंक में प्रबंधक है। 8 दिन पहले वह परिवार के साथ कानपुर गये थे। सोमवार सुबह लौटते तो ताला टूटा हुआ था। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने अलमारी में रखी नगदी, एलईडी और बाइक चोरी की थी। वारदात की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
आशंका जताई गई है कि शहर में चोरियों को अंजाम दे रहे गिरोह ने ही बैंक प्रबंधक के मकान में चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
18 दुकानों में वारदात करने वाले सरगना का भेजा जेल
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड सब्जी मंडी में 18 दुकनों में हुई चोरी की वारदात में शामिल सरगना और उसके साथी को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरोह के तीन-चार साथियों की तलाश की जा रही है।
7-8 अक्टूबर की रात मक्सीरोड़ सब्जी मंडी में चोरों के गिरोह ने 18 दुकानों के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात के कुछ घंटो बाद ही गिरोह के सरगना रहे शंकर बंजारा को फुटेज के आधार पर नीलगंगा पुलिस ने दबोच लिया था। जिसे माधवनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में उसके साथी दीपक निवासी वर्माजी का कुआं का पता चलने पर उसे भी गिर तार किया गया। दोनों ने अपने गिरोह में शामिल सावन पारदी, रमजानी पारदी, राजपाल, अभिराज पारदी के नाम बताएं।
पुलिस ने सभी गिर तारी के लिये पारदी डेरा मक्सीरोड पर दबिश दी, लेकिन फरार होना सामने आए। एसआई मंडलोई ने बताया कि गिर त में आए शंकर और दीपक से 2300 रुपए बरामद हो पाए है। दोनों को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया था, लेकिन न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश जारी कर दिये।
फरार आरोपितों से खुलेगी वारदातें
माधवनगर थाने के एसआई मंडलोई के अनुसार चोर गिरोह के फरार सदस्यों के गिर त में आने पर शहर में हुई कई ओर वारदातों का राज सामने आएगा। नानाखेड़ा, नागझिरी और नीलगंगा क्षेत्र में हुई चोरी के बाद सामने आए फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। संभावना है कि सभी वारदातों को इसी गिरोह ने अंजाम दिया है। गिरोह के सभी सदस्य अपराधिक प्रवृति के है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है।