उज्जैन,अग्निपथ। गांजा सप्लाय करने जा रहे दो तस्करों को सोमवार सुबह भाटपचलाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे करीब 30 हजार रुपए का गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को आरोपियों के उड़ीसा गैंग से जूड़े होने की शंका है।
ग्राम खरसौद कलां निवासी मनोहर पिता मोहनलाल चौधरी (40)काफी समय से गांजा तस्करी कर रहा है। सोमवार को टीआई संजय वर्मा को पता चला कि मनोहर बस स्टैंड पर प्रतिक्षालय में खड़ा है वह किसी को गांजा सप्लाय करने जा रहा है। सूचना पर वर्मा ने टीम के साथ घेराबंदी कर मनोहर को पकड़ा। तलाशी में 750 ग्राम गांजा मिलने पर पूछताछ की पता चला उन्हेंल स्थित इंगोरिया चौपाटी निवासी कमल पिता सिद्धूलाल राठौर(48)भी गांजा बेंच रहा है। टीम ने दबिश देकर कमल को भी पकड़ा और उससे भी 500 ग्राम गांजा बरामद हो गया। मामले में पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया। टीआई वर्मा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेंगे।
उड़ीसा के तस्करों पर नजर
पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त गांजे की क्वालिटी का गांजा उड़ीसा से तस्करी किया जाता है। इसी कारण शंका है कि दोनों आरोपी उड़ीसा तस्करों से जूड़े हो सकते है। उनके और भी सप्लायर यहां हो सकते है। पूछताछ के बाद सच सामने आने की उम्मीद है।