महाकाल लोक लोकार्पण: नंदीहाल सहित पूरे परिसर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महाकाल लोक लोकार्पण के लिए आगमन हो रहा है। इसको देखते हुए एक दिन पहले सोमवार को उनके आगमन और पूजन की रिहर्सल की गई। पूरे परिसर को एक दिन पहले ही देसी सहित विदेशी फूलों से सजा दिया गया। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी कम रही।

प्रधानमंत्री को किधर से लाना है और किधर उनका रूट डायवर्ट करना है, यह काम एसपीजी के हाथों में है। इंदौर रोड को लाइटिंग से दमका दिया गया है। चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री के महाकाल लोक लोकार्पण आगमन की रिहर्सल दिनभर चारधाम से लेकर मंदिर के निर्गम द्वार तक चलती रही। गाडिय़ों का कारकेड सायरन बजाता हुआ बार बार मंदिर तक पहुंचता रहा।

इस दौरान मंदिर के कर्मचारियों और किसी को भी रास्ते में नहीं आने दिया गया। कर्मचारियों को तो आफिस से बाहर ही नहीं निकलने दिया गया। वहीं मंदिर के अंदर निर्माल्य गेट से लेकर नंदीहाल तक प्रधानमंत्री के जाने और नंदीहाल में बैठकर ध्यान करने की भी रिहर्सल की गई। बकायदा नंदी के पीछे एक आसन बिछाकर रिहर्सल की गई। ओंकारेश्वर मंदिर के सामने स्थित नंदीहाल पहुंच रैंप गेट के चैनल को खोलकर रिहर्सल की जाती रही।

12 प्रकार के देसी विदेशी फूलों से सजा दरबार

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, लोकेश व्यास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी नंदीहाल और परिसर की व्यवस्था देखने में लगे रहे। नंदीहाल, गर्भगृह और परिसर को 12 प्रकार के देसी विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है। इस तरह करीब 35 क्विंटल फूलों का सजावट में उपयोग किया जा रहा है। अलग अलग 8 फूल ठेकेदारों को सजावट का ठेेका दिया गया है। मंगलवार सुबह तक सजावट का काम जारी रहेगा।

महानिर्वाणी अखाड़े में बदल सकते हैं सोला

जानकारी के अनुसार महानिर्वाणी अखाड़े को भी अधिकारियों ने अपने हाथों में ले लिया है। यहां पर संभवत: मोदी अपना सोला बदल सकते हैं। वहीं अखाड़े के पास रखा वीवीआईपी सोला बदलने का कंटेनर को भी सोला बदलने के लिये तैयार कर लिया गया है। एसपीजी ऐन वक्त पर जो चाहेगी होगा। सोला बदलने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

प्रोटोकाल सुबह से रहा बंद

एसपीजी ने एक दिन पहले सोमवार को प्रोटोकाल व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। प्रोटोकाल कर्मचारी सुबह से ही अपने कार्यालय में खाली हाथ बैठे रहे। इस दौरान हो रही रिहर्सल के दौरान उनको देखने तक की मनाही कर दी गई थी। वहीं अन्न क्षेत्र के कर्मचारियों को भी बाहर नहीं निकलने दिया गया। केवल सामान्य श्रद्धालुओं की ही तरह 4 नंबर गेट से प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई थी। यहां से श्रद्धालु दूर रैलिंग से दर्शन कर वापस जा रहे थे। सोमवार होने के बावजूद आज श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही।

मंदिर के पीछे गमलों से सजावट

निर्माल्य गेट से लेकर अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर के पास की रैंप के दोनो ं ओर फूलों के गमलों से सजावट की गई है। प्रधानमंत्री के सोला पहनने के बाद आगमन के दौरान यह गमले दिखाई देंगे। बड़ी संख्या फूलों के गमले सजाये गये हैं। वहीं ओंकारेश्वर, साक्षी गोपाल, जूना महाकाल, अनादिकल्पेश्वर सहित अन्य मंदिरों को भी सजाया जा रहा है।

Next Post

थांदला व झाबुआ में खनिज विभाग की जांच में रेत का अवैध परिवहन करते 3 डंपर जब्त

Mon Oct 10 , 2022
झाबुआ, अग्निपथ। कलेक्टर के आदेश एवं खनि अधिकारी राकेश कनेरिया मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ दिनांक 10 अक्टूबर 22 देर रात से सुबह तक किए गए। आकस्मिक जांच मे अधिकांश […]