उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस लाइन स्थित हेलिपेड पर शाम 5.20 बजे पहुंच गए थे। हेलिपेड पर उनकी अगवानी राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर शाम 5 बजे प्रधानमंत्री का वायुयान अहमदाबाद से इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया था।
5 घंटे पहले ही पहुंचे मुख्यमंत्री
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से करीब 5 घंटे पहले दोपहर 1 बजे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन आ गए थे। मुख्यमंत्री उज्जैन आगमन के बाद रामघाट के नजदीक स्थित झालरिया मठ में साधु-संतो के सम्मान भोज में शामिल हुए। उन्होंने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ साधु-संतो का सम्मान कर भेंट प्रदान की।
ऐन वक्त पर जुड़ा भारत माता मंदिर का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन प्रवास के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से जो कार्यक्रम पीएमओ भेजा गया था, उसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े माधव सेवा न्यास के भारत माता मंदिर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था। मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री के भारत माता मंदिर जाने का कार्यक्रम ऐन वक्त पर पीएमओ कार्यालय से जोड़ा गया।
होटलों में ही बंद रह गए लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन प्रवास के दौरान उनके वाहनों का काफिला देवासरोड़ स्थित पुलिस लाईन हेलिपेड से इंजीनियरिंग कॉलेज रोड़, महामृत्युंजय द्वार, हरिफाटक ब्रिज होकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा। इस रोड़ को आम जनता के आवागमन के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद से ही पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस रूट पर कई सारी होटलें है, यहां ठहरे सैकड़ो लोग भी होटलों में ही बंद होकर रह गए थे। इनमें से किसी को होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी।
प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल थीं 60 गाडिय़ां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5.30 बजे हेलिपेड से महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ थे। उनके काफिले में कुल 60 गाडिय़ा थी, इनमें से विशेष तरह से डिजाईन की गई 7 काले रंग की गाडिय़ा शामिल थी। इन्हीं में से एक गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार थे।
5.45 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम ठीक 5.45 बजे महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पहुंच गए। उनकी गाडिय़ों का काफिला हरिफाटक ओवर ब्रिज होते हुए महाकाल लोक परिसर में प्रवेश करते हुए महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचा।