महाकाल लोक के दूसरे चरण के काम 10 महीने में पूरा करने की समय सीमा तय

श्री महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने बधाई दी

उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गत दिवस श्री महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कल के कार्यक्रम से उज्जैन का नाम पूरे देश में हुआ है। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
बैठक में आने वाले दिनों में श्री महाकाल लोक के रख-रखाव और अन्य सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि शीघ्र ही श्री महाकाल लोक स्मार्ट सिटी के द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को हस्तांतरित कर दिया जायेगा।

खराब पत्थरों को शीघ्र बदलें

कलेक्टर ने कहा कि श्री महाकाल लोक में कुछ स्थानों पर लगे पत्थर खराब हो चुके हैं उन्हें शीघ्र ही बदला जाये। त्रिवेणी मण्डपम में बैन्चेस लगवाई जाये, पार्किंग स्थल पर साफ-सफाई करवाई जाये तथा विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। श्री महाकाल लोक में सुरक्षा के मद्देनजर लगाये जाने वाले सुरक्षा उपकरण जैसे फेस रिकग्निशन व हैड काउन्ट की व्यवस्था की जाने पर चर्चा की गई।

श्री महाकाल लोक में लगी मूर्तियों की कोटिंग करायी जाने के लिए टेन्डर शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। इनमें भूमिगत पार्किंग एवं हॉकर्स क्षेत्र, नीलकंठ वन का विकास, महाकाल मंदिर नवीन प्रतिक्षालय, आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम मार्ग और रुद्र सागर पश्चिमी मार्ग के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

रुद्र सागर पश्चिमी मार्ग के विकास के अंतर्गत भूमिगत अधोसंरचनाएं जैसे स्टॉर्म वाटर ड्रेन, सीवरेज, गैस पाईप लाईन, एलटी और एचटी चैम्बर सहित र्स्माट रोड़ का निर्माण किया जायेगा। जानकारी दी गई कि कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने चैम्बर शीघ्र निर्मित करने के निर्देश दिये।

महाराजवाड़ा परिसर के उन्नयन की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि इस परिसर को महाकाल मंदिर परिसर में सम्मिलित किया जायेगा तथा ऐतिहासिक भवन/हैरिटेज धर्मशाला के रूप में विकसित किया जायेगा। इसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर ने छोटा रुद्र सागर के जीर्णोद्धार की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि यहाँ से सीवर लाईन शीघ्रतिशीघ्र हटाई जाये और शेष कार्य पूर्ण किये जाये।

रुद्र सागर में लाईट एण्ड साउण्ड शो तथा वाटरस्क्रीन प्रोजेक्शन शो का कार्य मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रामघाट के सौन्दर्यीकरण, रुद्र सागर पर पैदल पुल, शिखर दर्शन, त्रिवेणी संग्रहालय का विस्तार, मेघदूत वन और अन्न क्षेत्र के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने द्वितीय चरण के सभी कार्य 10 महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशिष पाठक, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी एवं र्स्माट सिटी के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

इंदौर में पितृपर्वत पर मिले दो कैलाश

Wed Oct 12 , 2022
मोदी के सामने शिव गान करके आए कैलाश ने क्या मांगा कि विजयवर्गीय को हां कहना पड़ी इंदौर। इंदौर में बुधवार को पितृ पर्वत पर पितरेश्वर हनुमान के दर्शन करने ख्यात सिंगर कैलाश खेर पहुंचे। यहां उनकी अगवानी में भाजपा के राष्ट्रीय महासिचव कैलाश विजयवर्गीय पहले से ही खड़े थे। […]