उत्तराखंड से लौटे इंजीनियर की संदिग्ध मौत

उज्जैन, अग्निपथ। कैपिटल कंस्ट्रक्शन क पनी में काम करने वाले उत्तराखंड के इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि दिनेश पिता राधेश्याम सक्सेना (55) उत्तराखंड का रहने वाला था और शिवांश सिटी में रहता था। वह मक्सीरोड उद्योगपुरी कैपिटल कंस्ट्रक्शन क पनी में इंजीनियर था।

दो दिन पहले परिवार से मिलकर वापस लौटा था। रविवार को उसने तबीयत खराब होने की बात कहीं और ड्यूटी नहीं गया। सोमवार को परिजनों ने कॉल किया तो रिसिव नहीं किया। शाम तक जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने साथियों को कॉल किया। साथी शिवांश सिटी पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक नहीं खुलने पर नागझिरी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दिनेश मृत अवस्था में पड़ा मिला। मामला संदिग्ध होने पर शव जिला अस्पताल भेजा गया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह पता चल पाएगी।

हत्या के आरोपियों से खून लगे कपड़े बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन में हुई बैतूल के युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपितों से पुलिस ने खून लगे कपड़े बरामद किये है। आरोपित 2 दिन की रिमांड पर है। जिन्हें बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बैतूल के रहने वाले मोनू उर्फ प्रशांत वर्मा की हत्या कर लाश माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरडी जंगल में फेंकी गई थी। पुलिस ने 48 घंटे में ऋषिनगर में रहने वाले अखिलेश चौहान, दिलीप उर्फ दीपक राजपूत, ऋषि सिसौदिया, छोटू उर्फ शरद निवासी बैतूल के साथ मृतक की छोटी बहन प्रिया वर्मा को हिरासत में लेकर सोमवार को खुलासा किया था।

प्रिया को जेल भेजने के बाद चारों आरोपितों को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपितों से खून लगे कपड़े बरामद किये है। वहीं कार में की गई हत्या की सूक्ष्मता से जांच की। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

पैसों की नहीं हो पाई बरामदगी

सनसनीखेज खुलासे में सामने आया था कि प्रिया वर्मा ने भाई की हत्या के लिये 2 लाख की सुपारी दी थी और 55 हजार रुपये एडवासं दिये थे। पुलिस को सुपारी के रुप में दिये 55 हजार की बरामदगी में सफलता नहीं मिल पाई है। आरोपितों ने पैसे खर्च कर दिये थे।

Next Post

बोर्ड परीक्षा के आदेश से निजी स्कूल संचालक नाराज

Tue Oct 18 , 2022
एक दिन के लिए बंद रखे स्कूल, डीपीसी को सौंपा ज्ञापन उज्जैन, अग्निपथ। निजी स्कूलों के संचालकों ने कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं को इसी शेक्षणिक सत्र से बोर्ड पेटर्न से कराए जाने के फैसले का विरोध किया है। स्कूल संचालकों का कहना है कि बीच सत्र में परीक्षाओं […]