नगर निगम के ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री को बताई अपनी पीड़ा

निर्माण कार्य कर रहे पर दो सालों से नहीं हुआ भुगतान, ठेकेदार विकास कार्यों को करने में हो रहे अक्षम

उज्जैन, अग्निपथ। दो वर्षों से लंबित भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम के ठेकेदारों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि दीपावली महापर्व को देखते हुए नगर निगम उज्जैन को शासन से प्रदत्त होने वाली अनुदान की राशि लगभग 150 करोड़ नगर निगम उज्जैन को प्रदाय करें ताकि हम सभी ठेकेदारों का भुगतान किया जा सके।

बिल्डर एसोसिएशन नगर पालिक निगम के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल भाया के अनुसार कालिदास अकादमी में मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नगर निगम के ठेकेदार दो वर्षों से नगर निगम के कार्य तो कर रहे हैं लेकिन भुगतान नहीं हो पाने के कारण सभी ठेकेदार विकास के कार्यों को करने में असक्षम हो रहे हैं। नगर निगम के ठेकेदारों को पिछले दो वर्षों से कोई भुगतान नहीं हुआ है, प्रतिदिन बाजार की देनदारी अधिक बड़ गई है, बाजार से ब्याज पर रूपये लेकर मजदूरों को भुगतान किया जा रहा है, जिससे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।

शासन द्वारा प्रदत्त राशि 150 करोड़ नगर निगम उज्जैन को अनुदान के रूप में शासन से प्राप्त होना है, उक्त राशि निगम को प्राप्त नहीं होने की दशा में निगम की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। बिल्डर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य मुकेश गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा, सचिव तपन वैष्णव, करण सिंह चौहान, अरविंद यादव, विवेक ठाकुर, सर्वेश जोशी, नवीन शर्मा, अनिकेत शर्मा, जितेंद्र चौधरी, सुनील यादव, गौरव जैन सहित सभी ठेकेदारों ने बिल्डर्स एसोसिएशन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हम सभी के परिवार की आजीविका का यही साधन है।

कोविड 19 में जमा पूंजी और अनेक ठेकेदारों द्वारा ब्याज पर ओडी आदि माध्यम से निर्माण कार्यों को पूर्ण किया है, लेकिन अब बैंकों का तथा बाजार के व्यापारियों का लगातार उधार अधिक हो जाने से उनके तगादे व आगे माल नहीं देने से कार्य बंद होने की स्थिति से मानसिक तनाव भी बढ़ गया है।

Next Post

जनसुनवाई : दर्द सुनाते हुए छलके बेटियों के आंसू, बोली आत्महत्या कर लूंगी

Tue Oct 18 , 2022
एक के साथ धोखाधड़ी तो दूसरी पुलिस वाले के बेटे से परेशान धार, अग्निपथ। जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 110 लोगों ने अपनी समस्या के निकारकरण के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपे। मंगलवार को दो बेटियां भी जनसुनवाई में पहुंची, जो हर स्तर से निराश होकर […]