बात करने बुलाया कर दिया हमला

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर से आए लोगों ने पिता-पुत्र को बात करने बुलाया और हमला कर दिया। हमले में पुत्र गंभीर घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौंसा दरवाजा पर रहने वाले घायल सोहेब पिता इकबाल ने बताया कि फरवरी माह में बहन को निकाह इंदौर निवासी सेरोज अंसारी से किया था। निकाह के बाद बहन को दहेज के लिये प्रताडि़त किया जाने लगा। 20 दिन पहले बहन का तलाक हो गया। बावजूद मंगलवार दोपहर को सेरोज अंसारी, उसका पिता सोहेल अंसारी 2-3 अन्यों के साथ उज्जैन आए और बात करने के लिये लोहे का पुल बुलया। वह पिता इकबाल अहमद के साथ लोहे का पुल पहुंचा था, जहां बहन के पति, ससुर और उनके साथियों ने लोहे के पाइप, डंडे से हमला कर दिया। सभी कार क्रमांक एमपी 09 सीजी 5041 में सवार होकर आये थे। जिसमें पाइप डंडे रखे थे। हमला करने के बाद कार से भागे है। मामले में घायल के बयान दर्ज कर महाकाल पुलिस ने जांच में लिया है।

शनि मंदिर पर मिली लापता हुई दो छात्रा; इंदौर के युवक पर अपहरण का केस

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय माध्यमिक विद्यालय से लापता हुई 2 छात्राओं को 24 घंटे बाद मंगलवार को पुलिस ने खोज निकाला है। दोनों के लापता होने में इंदौर के युवक हाथ होने पर उसके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस लाइन नागझिरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा सातवीं में पढऩे वाली छात्रा रेणुका मालवीय और मुस्कान विश्वकर्मा सोमवार दोपहर लंच के बाद स्कूल से लापता हो गई थी। शाम को परिजन और स्कूल प्रबंधक ने छात्राओं के लापता होने पर माधवनगर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 24 घंटे बाद दोनों छात्राओं को त्रिवेणी शनि मंदिर से बरामद कर लिया। दोनों को इंदौर की होटल में काम करने वाला रितेश मालवीय ने बहला-फुसला कर इंदौर बुला लिया था। रात में दोनों छात्रा उसके साथ इंदौर में रही। जहां से वापस लौटने के बाद शनि मंदिर आ गई थी। पुलिस ने रितेश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द किया है।

सहेली के बेग से मिले थे मोबाइल

दोनों छात्राओं के लापता होने की वजह एक छात्रा के बेग से दो मोबाइल मिलना सामने आया था। उक्त छात्रा को मोबाइल रेणुका ने दिये थे। जो रितेश ने उसे दिलवाए थे। उक्त छात्रा रात में मोबाइल चार्ज कर वापस रेणुका को दे देती थी। छात्रा के परिजन बेग से मोबाइल मिलने पर रेणुका और मुस्कान से पूछताछ के लिये स्कूल पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों लापता हुई थी।

Next Post

नेशनल गेम्स मल्लखंब चैम्पियनशिप में जीते 3 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कास्य पदक

Tue Oct 18 , 2022
16 राज्यों की टीमों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उज्जैन के साथ मध्यप्रदेश को भी किया गौरवान्वित उज्जैन, अग्निपथ। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित नेशनल गेम्स मल्लखंब चैम्पियनशिप में संपूर्ण भारत वर्ष से लगभग 16 राज्यों की टीमों ने सहभागिता की जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन करते हुए […]

Breaking News