16 राज्यों की टीमों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उज्जैन के साथ मध्यप्रदेश को भी किया गौरवान्वित
उज्जैन, अग्निपथ। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित नेशनल गेम्स मल्लखंब चैम्पियनशिप में संपूर्ण भारत वर्ष से लगभग 16 राज्यों की टीमों ने सहभागिता की जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 9 पदक अर्जित कर मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
प्रदेश अध्यक्ष सोनू गेहलोत एवं जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने बताया कि प्रदेश के पुरूष वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीं महिला टीम द्वारा भी संघर्षपूर्ण मुकाबला करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अर्जित किया।
वहीं खेल विभाग क्षीरसागर सेंटर के प्रणव कोरी एवं लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास की सिध्दि गुप्ता द्वारा स्वर्ण पदक अर्जित किया गया। पुरूष टीम में चंद्रशेखर चौहान, राजवीर पंवार, प्रणीत यादव, पंकज गरगाम, प्रणव कोरी, यतीन भाटी ने सहभागिता की। वहीं महिला टीम में अंजली यादव, सोनू मंडावलिया, संजना प्रजापति, सिध्दि गुप्ता, चंद्रीका मित्तोल, जेसिका प्रजापति ने सहभागिता की।
खिलाडिय़ों की इस स्वर्णिम सफलता पर पुरूष कोच मोहनलाल धाकड़ एवं श्वेता चौहान को प्रदेश की यशस्वी खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया संचालक रविकुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बीए यादव, विनोद प्रधान, संजीव गुप्ता, प्रदीप अष्टाने, विकास खराडकर, जिला खेल प्रमुख पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय सचिव धरमवीरसिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, केएस श्रीवास्तव, राहुल बारोड़, मुन्नालाल, लीलाधर कहार, धर्मेन्द्र सोलंकी, चंकी रावत, दर्शनी त्रिपाठी, नरेन्द्र गर्ग, मनोज मालवीय, मनोज राठौड़, नरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय बाली, सुनिता यादव, दीपक जैन, अमित अग्रवाल, समाजसेवी पुनीत जैन, वीरेन्द्र भाउ, गजेन्द्र बागड़ी, राखी चौहान, अरविंद जोशी आदि ने बधाई दी एवं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की।