जनसुनवाई : दर्द सुनाते हुए छलके बेटियों के आंसू, बोली आत्महत्या कर लूंगी

एक के साथ धोखाधड़ी तो दूसरी पुलिस वाले के बेटे से परेशान

धार, अग्निपथ। जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 110 लोगों ने अपनी समस्या के निकारकरण के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपे। मंगलवार को दो बेटियां भी जनसुनवाई में पहुंची, जो हर स्तर से निराश होकर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के पास पहुंची थी। जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाते हुए उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे।

बगड़ी की एक बेटी सोनिका पटेल ने अपनी साथ ही ठगी की दास्तां सुनाई। सोनिका ने बताया चैन सिस्टम पर ममता महिला उत्थान संगठन में ट्रेनिंग सेंटर बनाने के नाम पर महिलाओं को जोड़ा था। फाउंडेशन नामक संस्था ने समूह बनवाएं और रुपए जमा करवाने के बाद संस्था भाग गई है। अब लोग मुझसे रुपए मांग रहे है। यह कहते हुए सोनिका फफक कर रोने लगी। उसने रोते हुए यहां तक कहा कि अब मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पिता को भी जानकारी देने से भी सोनिका अधिकारियों को रोकती रही। दरअसल इस फाउंडेशन पर करोड़ों की धोखाधड़ी के कई केस इंदौर और धार में दर्ज है।

पुलिसकर्मी के बेटे से प्रताडि़त

इसी तरह एक अन्य युवती ने रूंधे गले और आंख में आंसू लिए अपनी शादी और कॅरियर बचाने की फरियाद की। आवेदन में उसने बताया कि पुलिसकर्मी का बेटा जय देवरे लंबे समय से परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर चुका है। इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आते है। एफआईआर भी करवाई लेकिन इसके बाद भी कॉल और धमकियों का सिलसिला जारी है।

जय देवरे की प्रताडऩा से तंग बिटिया मंगलवार को जनसुनवाई पहुंची तो कलेक्टर जैन के सामने भी आंखू और दर्द छलक गया। परेशानी और प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़ता ने खुद को खत्म तक करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने दोनों मामले महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपे और काउंसलिंग कर कानूनी सहायता दिलवाने के निर्देश दिए।

Next Post

पीने के पानी में आ रही थी पेट्रोल की गंध, प्रशासन ने पंप किया सील

Tue Oct 18 , 2022
रहवासियों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई देवास, अग्निपथ। इंदिरा गांधी चौराहा के पास एबी रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सील करने के आदेश दिए। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम प्रदीप सोनी और तहसीलदार पूनम तोमर ने पूरी […]