धार आरटीओ ने की कार्रवाई
धार, अग्निपथ। परिवहन विभाग की बिना अनुमति सडक़ों पर दौड़ रही बसं जहां आरटीओ विभाग को राजस्व की चपत लगा रही हैं। वहीं यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ हो रहा है। सडक़ पर अवैध बसों के संचालन की पोल बुधवार को तब खुली जब अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य ने चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों की जांच की। इस दौरान एक बस का करीब 4 लाख 30 हजार रुपए टैक्स बकाया होने पर उसे जब्त किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई कर बसों व अन्य वाहनों के चालान बनाए जा रहे हैं। वही आरटीओ ने बिना नंबरों पर चल रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग के अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य ने वाहनों की धरपकड़ पर 10 गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई वहीं कुछ वाहनों के नंबर नहीं थे उन पर भी कार्रवाई की वह उसे चालान वसूली की गई।
वही कार्रवाई की भनक लगते ही कही वाहन चालकों ने अपना मार्ग बदल लिया। आरटीओ की कार्रवाई ने बस आपरेटरों के बीच हडक़ंप मच गया। वही गुरुकृपा बस एमपी09-पीए 5155 की जांच की तो बस बिना फिटनेस, परमिट टैक्स के रोड पर दौड़ रही थी। जिस पर आरटीओ ने तुरंत कार्रवाई करते बस को जब्त किया और थाने पहुंचाया।
आरटीओ ने बताया कि बस, ट्रक, ट्रैक्टर, तूफान, मैजिक, जेसीबी और सहित अन्य वाहनों पर की गई कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों से 6 हाजर रुपए की वसूली की गई उल्लेखनीय है कि जिलेभर में बिना रजिस्ट्रेशन और बकाया टैक्स वाले वालों पर परिवहन विभाग करवाई करता रहता है इसके अलावा मौके पर बनाए गए बिना नंबरों के वाहनों के भी चालन बनाए गए वही करवाई के दौरान आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य, दिनेश हरोड पुलिस बल अन्य कर्मचारी मौजूद थे।