मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाले ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, पं. हरिशंकर शर्मा, संतोष सुनहरे का किया सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की चौथी सूची 20 अक्टूबर को जारी हुई। जिसमें 280 मजदूरों को 6,34.67,931 रूपये का भुगतान किया गया।
अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदुर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची से अवगत कराया। साथ ही बताया कि जिन श्रमिको के आवेदन व श्रमिको के दस्तावेज जमा किये उनकी जाँच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है।
ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 697 मजदूरों को भुगतान किया जा चूका है। पहली सूची में 100 मजदूरों को 2.21 करोड़ का एवं दूसरी सूची में अगले 100 मजदूरों को 2.22 करोड़ का भुगतान किया गया। तीसरी सूची में 217 मजदूरों को 4.9 करोड़ का और चौथी सूची में 280 मजदूरों को 6.3 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया जिसकी सूची उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है।
पं. हरिशंकर शर्मा एवं संतोष सिंह सुनहरे ने बताया कि अब तक कुल 697 मजदूरों को 15,74,66,384/- राशि का भुगतान किया जा चुका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है। श्रमिको से अनुरोध किया है कि यूनियन कार्यालय पर आकर सूची देख सकते है एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके।
चौथी सूची को लेकर श्रमिको ने मिल मजदुर संघ में मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई और शाल और श्रीफल से सभी मजदूरों ने ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, पं. हरिशंकरजी शर्मा और संतोष सुनहरे का शाल, श्रीफल, शाफा बांधकर स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर फूलचंद मामा, किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, विनोद कपूर, मनोहर, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौड, राजू बाई, बाबूलाल, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश, अय्यूब गुलाम मोहम्मद, चिंतामन तिवारी, शशिकांत शर्मा, संतोष वैष्णव, दीपिका वाघेला, अनुज बाजपयी, अरुण सिंह परिहार आदि मोजूद रहे।