अगर पुलिस ही नियम तोड़ेगी तो फिर श्रद्धालु कैसे मानेंगे

महाकाल लोक की सुंदरता बढ़ा रहें खिले फूलों को नुकसान

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक की भव्यता और सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा यहाँ मेघदूतम आधारित फूल व औषधियों के पौधें लगाए गए थे। समय बीतने के साथ ही अब यह पौधें बढऩे लगें हैं।

इन पौधों में सुन्दर फूल खिलें हैं जो महाकाल लोक की पर चार चाँद लगा रहें हैं। इनकी देखभाल तो नियमित की जा रहीं हैं, परन्तु सुरक्षा में चूक हो रहीं हैं। कुछ श्रद्धालुओं को समझाइश देने के बाद भी वे इन पौधों के बीच से होकर गुजर रहें हैं। कुछ पौधों को बार-बार हाथ लगा रहें हैं, जिस वजह से इनकी वृद्धि होने समस्या होती है। श्रद्धालु तो अज्ञानतावश गलती कर इनको पार करने की गलती कर बैठते है, परन्तु अब पुलिस अधिकारी भी नियमों को तोड़ते नजऱ आ रहें हैं। गुरूवार शाम कुछ पुलिस अधिकारी नियमों को ताक पर रखतें हुए इन पौधों के ऊपर से होकर निकल रहें हैं।

इस वाक्य ने नियमों को लेकर पुलिस अधिकारिओं की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन फूलों की रक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों को और कड़ी नजर रखनी होगी साथ ही इन्हें कड़ी धूप से बचाने के लिए छाया देने का बंदोबस्त भी होना चाहिए ।

Next Post

अनाधिकृत पंडे-सेवादारों के गर्भगृह प्रवेश पर अंकुश की तैयारी

Thu Oct 20 , 2022
बड़ा गणपति से महाकाल लोक जाने का रास्ता किया बंद उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब ऐसे अनाधिकृत पुरोहित और सेवादार जोकि पुजारी पुरोहितों के प्रतिनिधि नहीं हैं। उनको गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इनके प्रवेश के कारण सामान्य श्रद्धालु बाहर से दर्शन से वंचित […]