अनाधिकृत पंडे-सेवादारों के गर्भगृह प्रवेश पर अंकुश की तैयारी

बड़ा गणपति से महाकाल लोक जाने का रास्ता किया बंद

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब ऐसे अनाधिकृत पुरोहित और सेवादार जोकि पुजारी पुरोहितों के प्रतिनिधि नहीं हैं। उनको गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं रहेगी। इनके प्रवेश के कारण सामान्य श्रद्धालु बाहर से दर्शन से वंचित हो रहे हैं। वहीं महाकाल लोक जाने का छोटा रास्ता भी मंदिर प्रशासक ने बंद करवा दिया है। सामान्य श्रद्धालुओं को अब त्रिवेणी संग्रहालय से दर्शन के लिये प्रवेश दिया जा रहा है।

महाकालेश्वर मंदिर में अभी तक 16 पुजारी व उनके तीन-तीन प्रतिनिधि और 22 पुरोहितों व उनके तीन तीन प्रतिनिधियों को गर्भगृह में प्रवेश की पात्रता है। लेकिन हो यह रहा है कि अन्य पंडे भी गर्भगृह में आकर जलाभिषेक तो कर ही रहे हैं। साथ ही मोबाइल पर वीडियो भी बना रहे हैं। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने ऐसे अनाधिकृत पंडे और सेवादारों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं। ज्ञात रहे कि ऐसे पंडों के गर्भगृह में प्रवेश के कारण सामान्य श्रद्धालुओं की गणपति मंडपम की रैलिंग से सही तरह से दर्शन करने में बाधा पहुंचती है। शिवलिंग के सामने बार बार आने के कारण श्रद्धालु केवल एक झलक ही देख पाता है।

मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया

गर्भगृह में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु अथवा उनके प्रतिनिधि दजलीज से मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल करते हैं। एक मामला हाल ही में गर्भगृह में घटित हो चुका है। जिसमें एक महिला शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर गाना गाते वायरल हो गई थी। इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासक ने मोबाइल से फोटो खींचने अथवा वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हालांकि पंडे पुजारी अपने मोबाइल से अपने यजमानों के किसी तरह से फोटो खींच ही लेते हैं। यहां तक कि वह वीडियो कालिंग कर घर बैठे यजमान को दर्शन भी करवा देते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी वीवीआईपी श्रद्धालुओं से है। उनके साथ आने वाले सेवादार बिना हिचक वीडियो और फोटो बना लेते हैं। उनको कर्मचारी रोके तो निलंबन कर खतरा सामने आ जाता है।

सामान्य को त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश

सामान्य श्रद्धालुओं को अब भगवान महाकाल के दर्शन के लिये त्रिवेणी संग्रहालय से प्रवेश दिया जा रहा है। इनको फेसिलिटी-2 से 1 में डालकर कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश दिया जाकर गणपति मंडपम की रैलिंग से दर्शन करवाये जा रहे हैं। प्रशासक के निर्देश के बाद बड़ा गणपति से महाकाल लोक जाने वाले रास्ते को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां से किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। यदि किसी को महाकाल दर्शन के बाद प्रवेश करना भी है तो निर्गम गेट से बाहर निकल कर महाकाल लोक जाया जा सकता है।

Next Post

बादशाह पटाखा सेंटर के गोदाम हुए सील

Thu Oct 20 , 2022
खेरची लाईसेंस के बगैर गोदाम से बेचे जा रहे थे पटाखे उज्जैन, अग्निपथ। घटिया तहसील के रातडिया गांव में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर पटाखा गोडाउन के लाइसेंस व अन्य दस्तावेज की जांच की है। कार्रवाई के दौरान बादशाह और बाबजी पटाखे […]