दुकानों के सामने वाहन नहीं खड़े कर सकेंगे; दीपावाली पर यातायात व्यवस्था का प्लान जारी

उज्जैन, अग्निपथ। दीपावाली का आगाज हो चुका है। बाजारों में भीड़ बढ़ती दिखाई दे रही है। जिसको लेकर यातायात डीएसपी गुरुवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले और पांच दिनों का नया यातायात प्लान जारी किया। बाजार आने वालों वाहन चालको के लिये भी पार्किंग व्यवस्था की गई है।

पुष्य नक्षत्र के बाद से ही बाजारों में दीपावली की भीड़ बढऩा शुरु हो गई थी। पिछले 2 दिनों से गोपाल मंदिर, छत्रीचौक क्षेत्र में भीड़ का काफी दबाव बना हुआ था। जिसे देखते हुए यातायात डीएसपी सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर दोपहर में गोपाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से चर्चा करते समझाईश दी कि दीपावली तक दुकानों के सामने अपने वाल खड़े ना करे। दुकानदारों के वाहनों की पार्किंग पुराने नगर निगम भवन में रहेगी।

डीएसपी ने अपनी टीम के साथ बीच सडक़ो ठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों का समझाईश दी और एक स्थान पर ही खड़े रहकर व्यवसाय करने के निर्देश दिये। डीएसपी ने गुदरी चौराह से लेकर गोपाल मंदिर, छत्री चौक, कंठाल, नईसडक़, ढाबारोड, मिर्जानईम बेग मार्ग तक की व्यवस्थाओं को अवलोकन किया। त्यौहार पर भीड़ का दबाव ना बढ़े, इसे देखते हुए उन्होने बाजार में सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी करते हुए यातायात का प्लान जारी किया है। जो इस प्रकार है।

गोपाल मंदिर से छत्री चौक

  • गुदरी चौराहे से गोपाल मंदिर तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
  • कंठाल चौराहे से छत्री चौक की ओर जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
  • टंकी चौक-कमरी मार्ग चौराहे से गोपाल मंदिर-छत्री चौक की ओर भी वाहन नहीं आ सकेगें।
  • दानीगेट से कमरी मार्ग चौराहे की ओर तीन पहिया और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें। रहेगें।

पार्किंग व्यवस्था

  • व्यापारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था पुरानी नगर पालिक निगम में रहेगी।
  • आमजन अपने वाहन खाराकुआ थाने के सामने नगर पालिक निगम के नवीन पार्किंग और हरसिद्धी पाल पार्किंग में पार्क कर सकेगें।
  • दानीगेट से आने वाले वाहनों की पार्किंग सुविधा कार्तिक मेला ग्राउण्ड में रहेगी।

फ्रीगंज क्षेत्र की बाजार व्यवस्था

  • टॉवर चौक से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
  • साथ ही आसपास की कट ऑफ गलियों में भी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।

पार्किंग व्यवस्था

  • पार्किंग की व्यवस्था सेठी बिल्डिंग और पॉकीजा शोरुम के पास रहेगी। दो पहिया वाहन की पार्किंग व्हाईट मार्क लाईन के अंदर की जा सकेगी।
    यह मार्ग रहेगा वनवे
  • दौलतगंज चौराहे से मालीपुरा होते हुए देवासगेट चौराहे तक मार्ग पर तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें,
  • इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन के लिए उपरोक्त मार्ग देवासगेट से दौलतगंज चौराहे तक वनवे रहेगा।

Next Post

प्रतिभाओं को क्षत्रिय राजपूत गौरव अवार्ड से किया सम्मानित 

Fri Oct 21 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। प्रेमछाया परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज का 28 वां दशहरा मिलन समारोह के अतिथि देवास जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं समाज का आईना होती है। प्रतिभाओं के सम्मान से उनका मनोबल और अधिक बढ़ता […]