ऐंद्र योग में धनतेरस आज, इस योग के अधिपति पितृ देवता

वाहन प्रतिष्ठान आभूषण खरीदना शुभ, भूमि, भवन, संपत्ति, इंश्योरेंस, धातु, ग्रंथ, पुस्तक, बही आदि के लिए श्रेष्ठ

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी उपरांत त्रयोदशी तिथि पर 22 अक्टूबर शनिवार के दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र आ रहा है। मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार तीनों उत्तरा नक्षत्र विशेष शुभ माने जाते हैं जिनमें उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र को विशेषता दी गई है। ऐसी मान्यता है कि इन तीन नक्षत्र में कोई भी एक नक्षत्र हो तो तिथि की पूर्णता के साथ-साथ कार्य की सफलता को भी देने वाला बताया गया है।

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान की गई खरीदी अथवा नए प्रतिष्ठान का आरंभ आदि अनुकूल माने जाते हैं। चूंकि शुभ योग के साथ धनतेरस का संयोग बन रहा है। यही नहीं भारतीय ज्योतिष शास्त्र में 27 योगों का उल्लेख है, उनमें से एक ऐंद्र नाम का योग में जब विशेषण बनता है तो विशेष रूप से शुभकारी माना जाता है। उसमें विशेष यह भी है कि ऐंद्र योग के अधिपति पितर देवता हैं।

इनके निमित्त दीपावली पर्यंत या हो सके तो कार्तिक की पूर्णिमा पर्यंत तिल्ली के तेल का दीपक यम के निमित्त लगाने से अनुकूलता तो होती है। पितरों को भी उल्का प्रकाश की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि यह करने से पितरों का मार्ग प्रशस्त होता है। जिससे वे प्रसन्न होकर के अग्रजों को शुभ मांगलिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

श्रीयंत्र, चांदी, भूमिभवन खरीदना शुभ

इस तिथि विशेष पर भूमि भवन संपत्ति धार्मिक ग्रंथ पुस्तकें बही तथा अन्य धातुओं जैसे रजत तांबा पीतल की खरीदी शुभ रहेगी। लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान भी अनुकूल रहेगा। बाधा निवारण यंत्र, वास्तु संतुलन यंत्र, श्री यंत्र, लक्ष्मी यंत्र, सहित नवग्रह यंत्र आदि इस दौरान लिए जा सकते हैं। यदि धातु में तांबा रजत हो तो श्रेष्ठ अथवा स्फटिक के भी यंत्र माला ली जा सकती है। वहीं देवी देवताओं की मूर्ति में गणेश जी माता लक्ष्मी, गौरी आदि की प्रतिमा भी ली जा सकती है।

नया वाहन, प्रतिष्ठान, आभूषण की खरीदी शुभ

तिथि विशेष पर नया वाहन, नई दुकान, नये प्रतिष्ठान का उद्घाटन, आभूषणों की खरीदी जिसमें सोना, चांदी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी, नए वस्त्र, नया प्लाट, नयी रजिस्ट्री यह सभी अनुकूल माने जाते हैं।

Next Post

गोलू बनकर सईद 4 साल से कर रहा था ब्लैकमेल

Fri Oct 21 , 2022
युवती की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। बैंक में चाटर्ड अकाउंटेंट का काम करने वाले युवती को चार साल से गोलू बनकर ब्लैकमेल कर रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जिससे एक दिन की रिमांड पर पूछताछ की जा […]