गोलू बनकर सईद 4 साल से कर रहा था ब्लैकमेल

युवती की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। बैंक में चाटर्ड अकाउंटेंट का काम करने वाले युवती को चार साल से गोलू बनकर ब्लैकमेल कर रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जिससे एक दिन की रिमांड पर पूछताछ की जा रही है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि दौलतगंज क्षेत्र में रहने वाली युवती प्रायवेट बैंक में चाटर्ड अकाउंटेंट है। चार साल पहले बैंक में काम से आए गोलू नाम के युवक से उसकी पहचान हो गई। मामला दोस्ती में बदल गया, गोलू ने युवती के कुछ वीडियो-फोटो मोबाइल में कैद कर लिये। कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि गोलू का नाम सईद अफरोज जैदी पिता इकबाल हुसैन है, तो उसने बातचीत बंद कर दी, लेकिन गोलू ने वीडियो-फोटो वायरल दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। वह हजारों रुपयों की डिमांड करने लगा।

युवती ने उसे कुछ पैसे भी दे दिये, लेकिन उसकी हरकतें कम नहीं हुई। परेशान युवती ने गुरुवार को मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने सईद अफरोज उर्फ गोलू निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग मालीपुरा के खिलाफ धारा 420, 419, 384, 506 का प्रकरण दर्ज किया और रात को दबिश देकर घर से हिरासत में ले लिया। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ कर अब तक ब्लैकमेल कर लिये गये रुपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

नगर निगम में बाबू का फर्जीवाड़ा, कर डाले अधिकारी के साइन

Fri Oct 21 , 2022
खुद की उपस्थिति प्रमाणित करने के चक्कर में गले पड़ी मुसीबत उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के उद्यान विभाग में पर्यवेक्षक के रूप में पदस्थ एक कर्मचारी को ज्यादा समझदारी उल्टे गले पड़ गई है। इस कर्मचारी ने खुद की उपस्थिति प्रमाणित करने के चक्कर में कार्यपालन यंत्री के ही हस्ताक्षर […]
नगर निगम