विक्रम की ग्रेड गिरी तो एनएसयूआई ने कर डाला हवन

विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन, उच्चशिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

उज्जैन, अग्निपथ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्याकंन परिषद (नैक) टीम द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय की ग्रेड कम कर दिए जाने से कांग्रेस को नया मुद्दा मिल गया है। शु्क्रवार को कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के बाहर सद्बुद्धी हवन किया, इसके अलावा उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के पुतले का दहन किया।

नैक ने विश्वविद्यालय की पिछली ए ग्रेड के मुकाबले इस बार बी-प्लस-प्लस ग्रेड प्रदान की है। ग्रेड में गिरावट के बाद विश्वविद्यालय को मिलने वाले अनुदान की राशि में कमी आएगी, इसके अलावा नए कोर्स शुरू करने में भी अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु शर्मा और कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ की अगुवाई में विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

हिमांशु शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले दिनों 245 नए कोर्स शुरू किए गए है लेकिन इनमें से 60 प्रतिशत कोर्स की पढ़ाई आरंभ ही नहीं हुई है। विश्वविद्य़ालय में इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं है।

कार्यपरिषद करेगी समीक्षा

नैक की ग्रेडिंग में गिरावट दर्ज होने के बाद विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य भी चिंतित है। कार्यपरिषद सदस्य सचिन दवे के मुताबिक जल्द ही कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी और जहां कमियां रही, उनकी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा ग्रेडिंग के लिए दोबारा अपील किए जाने पर भी फैसला लिया जाएगा।

Next Post

पिकअप-बाइक की भिड़ंत, एक की मौत

Fri Oct 21 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों भिड़ंत पिकअप से हो गई। दुर्घटना में एक की मौत हुई है दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल से चालक पिकअप लेकर भाग निकला था। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि देवास रोड ग्राम […]