सडक़ पार कर रहे वृद्ध को मैजिक ने कुचला, मौत

उज्जैन,अग्निपथ। देवासरोड पर शनिवार सुबह सडक़ पार कर रहे वृद्ध को तेजगति से आई मैजिक ने कुचल दिया। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुुंचे। दोपहर में वृद्ध की मौत हो गई।

ग्राम खोखरिया में रहने वाला फारुख पिता इब्राहिम पटेल (65) सुबह नरवर आया था। चौराहा से सडक़ पार कर गुजर रहा था उसी दौरान तेजगति से आई मैजिक ने कुचल दिया। लोगों ने चालक को रोक लिया, लेकिन वह मौका पाकर भाग निकला। गंभीर घायल हो चुके वृद्ध को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। नरवर पुलिस ने मामला दर्ज कर मैजिक चालक की तलाश शुरु की।

इस बीच दोपहर में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। जांच नरवर थाना पुलिस को सौंपी गई है। मृतक खेती का काम करता था। विदित हो कि देवासरोड पर सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार सडक़ दुर्घटनाएं होने की खबरें सामने आ रही है।

शुक्रवार रात ग्राम चंदेसरा के समीप अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार योगेन्द्र चौहान और लोकेन्द्र चौहान निवासी सेमलिया नसर नरवर को कुचल दिया था। दोनों को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने योगेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। लोकेन्द्र जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

कीटनाशक पीकर दी जान

नीलगंगा पुलिस ने कीटनाशक पीकर जान देने वाले गुमानसिंह पिता औंकारलाल (40) निवासी ग्राम लोटिया जुर्नादा झारडा की मौत होने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार गुमानसिंह का 6 दिनों से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जांच झारड़ा पुलिस को सौंपी जाएगी।

Next Post

विद्युत कंपनी का सहायक यंत्री घूस लेते पकड़ाया

Sat Oct 22 , 2022
ग्रिड ऑपरेटर से ट्रांसफर के नाम पर मांगे थे 10 हजार उज्जैन,अग्निपथ। लोकायुक्त टीम ने शनिवार को विद्युत कंपनी के मक्सीरोड स्थित कार्यालय में एक सहायक इंजीनियर को घूस लेते हुए ट्रेप किया है। आरोप है कि वह मातहत (ग्रिड ऑपरेटर) से ट्रांसफर करने के लिए तीन हजार रुपए ले […]