उज्जैन, अग्निपथ। बाइक चोर कई दिनों से बैखोफ दिखाई दे रहे है। प्रतिदिन 3 से 4 बाइक चोरी होना सामने आ रहा है। शनिवार को चार थानों की पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज किये है।
शहर सुबह से शाम तक यातायात पुलिस वाहनों की धरपकड़ कर चालानी कार्रवाई करती रहती है। हर चौराहा पर दो वाहनों को रोक दस्तावेज मांगे जाते है। नहीं होने पर जुर्माने की कार्रवाई कर छोड़ दिया था। लगातार चैकिंग के बाद भी बाइक चोरी की वारदातें नहीं थम रही है। शनिवार को भैरवगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम सोड़ंग बायपास से भैरू पिता माधव परमार ग्राम खोरिया की बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज की।
चिमनगंज पुलिस ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पार्किंग से मोड़सिंह गुर्जर निवासी तराना की बाइक चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया। मेडिकल कॉलेज पार्किंग से हर दूसरे-तीसरे दिन बाइक चोरी हो रही है, बावजूद चोरों का सुराग नहीं लग पा रहा है। कोतवाली पुलिस ने कोयला फाटक शराब दुकान से ईश्वर भाटिया काजीवाड़ा और जीवाजीगंज पुलिस ने विष्णुसागर से शुभम नायक निवासी मक्सी की बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
बदमाश एक दिन में ढाई से तीन लाख कीमत से अधिक की बाइक चोरी कर रहे है। पुलिस मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु करने में भी तीन से चार दिन का समय लगा रही है।
चालान बनाकर छोड़ रहे बाइक
यातायात पुलिस सुबह 10 बजे बाद ही मैदान संभाल लेती है। दुपहिया वाहनों को रोका जाता है, दस्तावेज मांगे जाते है। नियमों का हवाला दिया जाता है। दस्तावेज नहीं होने पर पांच सौ का चालान वसूल लिया जाता है। बाइक चालक भी चालान भरकर निकल जाता है। ऐसे में पता हीं नही चल पाता है कि बाइक चोरी की है या फिर चलाने वाला ही उसका मालिक है।
अब तक यातायात पुलिस दिनभर कार्रवाई करने के बाद भी एक वाहन चोर को नहीं पकड़ पाई है। जबकि यातायात पुलिस के पास अत्याधुनिक उपकरण भी अब मौजूद है, लेकिन चालानी कार्रवाई के दौरान उसका उपयोग काफी कम होता दिखाई देता है। जिसके चलते चोरी के वाहनों का पता नहीं लग पा रहा है।