आयुर्वेद महाविद्यालय में भगवान धन्वन्तरि पूजन कर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस तथा भगवान धन्वन्तरि का पूजन आयुर्वेद महाविद्यालय में संपन्न हुआ।

प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धन्वन्तरि जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को सभी आयुर्वेद महाविद्यालयों में धूम-धाम से मनाया जाता है। आज के कार्यक्रम में धन्वन्तरि पूजन में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारसचंद जैन, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा शहर अध्यक्ष विवेक जोशी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने भगवान धन्वन्तरि की उत्पत्ति तथा धन्वन्तरि जयंती के महत्व को रेखांकित करते हुए भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम के निकट स्थित धन्वन्तरि महाविद्यालय के सुरम्य परिसर तथा नवनिर्मित भवन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा इस महाविद्यालय को अखिल भारतीय संस्थान अथवा राष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेद संस्थान के रूप में विकसित होने की अपार संभावना पर बल दिया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. बी.एम. व्यास एवं डॉ. डी.के. खरे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वेदप्रकाश व्यास को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश उइके के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा में चयनित होने पर उनका भी बिदाई सम्मान किया गया।

संस्था के पूर्व छात्रों द्वारा निर्मित कराये गये भगवान धन्वन्तरि के मंदिर में अतिथियों तथा शहर के पूर्व छात्र चिकित्सकों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर संस्था परिचय डॉ. ओ.पी. व्यास, भगवान धन्वन्तरि का महत्व डॉ. रामतीर्थ शर्मा द्वारा बताया गया। संचालन डॉ. शिरोमणि मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राध्यापक, चिकित्सक, कर्मचारीगण तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

Next Post

बायपास पर स्टील कारखाने के ताले टूटे

Sun Oct 23 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। हाटकेश्वर विहार कॉलोनी के सामने वाले हिस्से में सांवरा खेड़ी गांव में बने एक स्टील फर्नीचर कारखाने में चोरी की घटना हो गई है। चोर इस कारखाने के ताले तोडक़र लाखों रूपए कीमत की मशीनरी चुरा ले गए है। इस कारखाने के आसपास के अन्य कारखानों में देर […]
Tala toda