उज्जैन, अग्निपथ। हाटकेश्वर विहार कॉलोनी के सामने वाले हिस्से में सांवरा खेड़ी गांव में बने एक स्टील फर्नीचर कारखाने में चोरी की घटना हो गई है। चोर इस कारखाने के ताले तोडक़र लाखों रूपए कीमत की मशीनरी चुरा ले गए है। इस कारखाने के आसपास के अन्य कारखानों में देर रात तक मजदूर काम कर रहे थे।
नागदा-इंदौर बायपास पर हाटकेश्वर विहार कॉलोनी के सामने सावराखेड़ी में विश्वास नगर में चोरी की घटना हुई है। सिंहस्थ क्षेत्र की इस जमीन पर कई सारे स्टील फर्नीचर कारखाने बने है। सुबह जब कारखानों में मजदूर पहुंचने लगे तो उन्होंने देखा कि एच.बी. स्टील फर्नीचर कारखाने की आधी शटर खुली हुई है और ताले टूटे हुए है। मजदूरों ने तत्काल ही कारखाना संचालक रेहान खान को इसकी सूचना दी। रेहान मौके पर पहुंचे और नीलगंगा पुलिस को घटना की सूचना दी।
कारखाने से ब्लेंडर, ड्रील मशीन सहित अन्य कीमती मशीनें चोरी हुई है। रेहान खान सहित आसपास के अन्य कारखानों के मालिकों ने पुलिस को बताया है कि सभी कारखाना मालिकों ने यहां एक व्यवस्था बना रखी थी। इस परिसर में चाय बेचने की अनुमति उसे ही दी जाती थी जो रात में परिसर में चौकीदारी की जिम्मेदारी लेता था। सांवराखेड़ी गांव में रहने वाले मनीष नामक युवक ने यहां 2 साल तक चाय भी बेची और चौकीदारी भी की। दो महीने पहले मनीष को हटाकर कारखाने वालों ने अन्य युवक से चाय लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद मनीष ने धमकी दी थी कि यहां ताले टूटना शुरू हो जाएंगे। कारखानों मालिकों द्वारा जताई गई इस आशंका के बाद पुलिस ने मनीष वाले एंगल पर भी जांच शुरू की है।