हत्या: चाचा-चाची ने प्रापर्टी विवाद में भतीजे को पिलाया एसिड

महिदपुर के पास भीमाखेड़ा में संपत्ति के विवाद में हत्या

उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर तहसील के भीमाखेड़ा गांव में चाचा और उसकी पत्नी द्वारा ही भतीजे को एसिड पिला देने का मामला सामने आया है। भतीजे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 4 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था।

ग्राम भीमाखेड़ा की सरपंच कौशल्या बाई, उसके पति राजेश, इनके साथी पिंटू भनोपा और राकेश बड़लिया इन चारों ने शनिवार की शाम राजेश माली के 22 साल के भतीजे आकाश के साथ मारपीट की। इसके बाद आकाश को पकडक़र चारों ने उसे एसिड पिला दिया। आकाश को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक राकेश काकन्या की बहन ने पुलिस को बताया है कि भीमाखेड़ा गांव में उनके परिवार की 5 बीघा जमीन है।

इस जमीन पर काका राजेश काकन्या और आकाश के पिता सत्यनारायण काकन्या दोनों का समान अधिकार था। कुछ दिन पहले इनकी दादी का देहांत हो चुका है। चार दिन पहले गांव में उनका सवा महीने का कुंभदान का कार्यक्रम था। दोपहर के समय राजेश काकन्या और उसकी पत्नी कौशल्या काकन्या ने भतीजे राकेश के साथ जमीन और संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद किया। इस झगड़े के बाद राकेश की बहन वर्षा थाने पर शिकायत करने पहुंची तो वहां उससे केवल शिकायती आवेदन ले लिया गया, कोई कार्यवाही नहीं की गई।

आवेदन देकर वर्षा जब वापस गांव लौटी तो राजेश काकन्या, कौशल्या काकन्या ने दो लोगों के साथ मिलकर फिर से भतीजे राकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी और एसिड की बोतल उसके मुंह में उड़ेल दी। आकाश को उसकी बहन तुरंत ही महिदपुर शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था मे उसे उज्जैन रेफर कर दिया।

आकाश को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। यहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। आकाश की बहन वर्षा ने बताया कि उसके काका राजेश काकन्या प्रॉपटी के चक्कर मे आए दिन विवाद करते रहते है, गांव में दादी के निधन के बाद उनका सवा महीने का कार्यक्रम था। इसी दौरान राजेश काकन्या एवं उनकी पत्नी कौशल्या के द्वारा मेरे व मेरे भाई के साथ मारपीट की गई।

वर्षा ने बताया कि यदि पुलिस समय रहते शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करती तो मेरे भाई के साथ यह घटना नहीं घटती। वर्षा का कहना है कि मेरे भाई की मौत के जिम्मेदार राजेश काकन्या उसकी पत्नी कौशल्याबाई एवं उसके दोस्त पिंटू भानोपा एवं राकेश बड़लिया है।

एसपी ने थाना प्रभारी को हटाया

जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद राकेश के शव को परिजन भीमाखेड़ा गांव लेकर पहुंचे थे। भीमाखेड़ा में बीच सडक़ पर शव रखकर उसके परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप था कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई, इससे आरोपियों के हौंसले बढ़ गए थे। एसडीओपी आर.के. राय मौके पर पहुंचे और राकेश के परिजनों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाकर चक्काजाम समाप्त करवाया। इस घटनाक्रम के तत्काल बाद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाईन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।

Next Post

स्टेशन की पार्किंग पर झगड़ा ऑटो चालक को चाकू मारे

Sun Oct 23 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार देर रात चाकूबाजी की घटना हो गई है। दो बदमाशों ने पार्किंग से जुड़े विवाद की पुरानी रंजिश में एक ऑटो चालक पर चाकू से हमला किया। बदमाशों ने ऑटो चालक के पास रखे 10 हजार 650 रूपए भी लूट लिए, इसके अलावा […]
चाकू